22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : शिबू, हेमंत सोरेन समेत 36 नेता होंगे स्टार प्रचारक, JMM का जनसंपर्क अभियान शुरू

डुमरी उपचुनाव इंडिया गठबंधन ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन अविनाश पांडे समेत कई नेता शामिल हैं. इसके अलावा झामुमो ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 36 नेता हैं. चुनाव प्रचार में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय भी अहम भूमिका में रहेगे. डुमरी में चुनाव प्रचार करेंगे. झामुमो के स्टार प्रचारको के नाम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,

मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के मंत्री चंपई सोरेन, हफीजुल हसन, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, राजद नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झामुमो सांसद विजय हांसदा, विधायक सरफराज अहमद, बसंत सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, मथुरा प्रसाद महतो, सीता सोरेन,

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, अंबा प्रसाद, कुमार जयमंगल, दीपिका पांडेय, माले विधायक विनोद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, जदयू के राज्यसभा सांसद खीरू महतो, झामुमो नेता विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, योगेंद्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद पिंटू, कांग्रेस नेता ममता देवी, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, संजय यादव, निजामुद्दीन अंसारी को स्टार प्रचारक की सूची में रखा गया हैं.

डुमरी सीट पर विपक्ष की दाल गलने नहीं देंगे :

झामुमो ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. रांची से समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, फागू बेसर व जोगेंद्र महतो ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डुमरी में विपक्ष की दाल नहीं गलेगी. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो टाइगर थे और उनकी सीट बरकरार रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें