17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा की फाइनेंस मिनिस्टर पर ओवर स्पीड ड्राइविंग के लिए जुर्माना, नहीं है खुद की कार

कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, जो एक शौकीन साइकिल चालक हैं और कहती हैं कि उनके पास कार नहीं है, पर उनके गृह प्रांत अल्बर्टा में तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए 273 कनेडियन डॉलर का जुर्माना लगाया है जो भारतीय रुपए में 16,500 रुपये के बराबर है.

कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, जो एक शौकीन साइकिल चालक हैं और कहती हैं कि उनके पास कार नहीं है, पर उनके गृह प्रांत अल्बर्टा में तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए 273 कनेडियन डॉलर का जुर्माना लगाया है जो भारतीय रुपए में 16,500 रुपये के बराबर है.

132 किमी/घंटा चल रही थी गाड़ी 

आपको बताएं की फ्रीलैंड नामक शख्स को ग्रांडे प्रेयरी और पीस रिवर शहरों के बीच 132 किमी/घंटा (82 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया जिसके बाद उस पर फाइन लगाया गया, हालांकि उसने टिकट का पूरा भुगतान कर दिया है, उसकी प्रवक्ता कैथरीन कपलिंस्कास ने ये जानकारी दी.

फ्रीलैंड एक प्रोफेशन साइकिलिस्ट 

कपलिंस्कास ने यह नहीं बताया कि घटना कब हुई और सड़क के उस हिस्से पर गति सीमा क्या थी. अलबर्टा राजमार्गों पर अधिकतम गति सीमा 110 किमी/घंटा है. फ़्रीलैंड एक विधायक हैं जो कनाडा के सबसे बड़े शहर, मध्य टोरंटो में एक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, और अक्सर उनकी बाइक पर तस्वीरें खींची जाती हैं.

फ्रीलैंड के पास नहीं है कार 

उन्होंने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा, “एक तथ्य जो अभी भी मेरे पिता को झकझोर देता है, वह यह है कि मेरे पास वास्तव में कोई कार नहीं है.” उन्होंने कहा, “मैं चलती हूं, मैं मेट्रो लेती हूं. मेरे बच्चे चलते हैं, अपनी बाइक चलाते हैं और मेट्रो लेते हैं – यह वास्तव में हमारे परिवार के लिए स्वस्थ है.”

Also Read: Robert Vadra Car Collection: सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी हैं रफ्तार के शौकीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें