14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने चार केंद्रीय मंत्री के साथ 40 स्टार प्रचारकों की फौज उतारी

आयोग द्वारा जारी की गई इस सूची में प्रमुख रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्रियों में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों महेंद्र नाथ पांडे, कौशल किशोर और पंकज चौधरी का नाम शामिल है.

लखनऊ. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी थी, जिसे आयोग की मंजूरी मिल गई है. आयोग द्वारा जारी की गई इस सूची में प्रमुख रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्रियों में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों महेंद्र नाथ पांडे, कौशल किशोर और पंकज चौधरी का नाम शामिल है.

भाजपा की जीत के लिए ये मंत्री करेंगे प्रचार 

इसके अलावा सूची में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश के सरकार के मंत्रियों धर्मपाल सिंह, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, अनिल राजभर, ए. के. शर्मा, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह और दानिश आजाद अंसारी के नाम हैं.

Undefined
घोसी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने चार केंद्रीय मंत्री के साथ 40 स्टार प्रचारकों की फौज उतारी 2
Also Read: Politics : घोसी उपचुनाव में कांग्रेस- सपा का एकजुट प्रदर्शन, लेकिन उत्तराखंड उपचुनाव में पेंच फंसा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को जबकि मतों की गिनती आठ

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को जबकि मतों की गिनती आठ सितंबर को होनी है. विधानसभा चुनाव 2022 में दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर घोसी से चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने उपचुनाव में चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी इस सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल करके भाजपा को करारा झटका देने की तैयारी कर रही है। सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें