UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के मेहरबान होने से बादल जमकर बरस रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में बारिश होने के बाद गुरुवार को भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है. लखनऊ सहित अन्य जनपदों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 17 जनपदों में तेज बारिश होने का अलर्ट है.
प्रदेश में गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संतकबीर नगर, बस्ती और गोंडा जिले में तेज बारिश हो सकती है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की उम्मीद है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में भी बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी में बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल आसार है. सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है.
इसके बाद 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक राज्य में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं. 29 अगस्त को राज्य के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में फिलहाल बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 4 दिन तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है.
मानसून मानसून की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक बनी हुई है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है.