सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस को घटना के बारे में जैसे ही जानकारी मिली पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अब्बास (22) नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. वह इस दुष्कर्म का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भीड़ ने आरोपी के घर में तोड़-फोड़ की. शिकायत में कहा गया है कि उनके पड़ोसियों के घरों में भी तोड़फोड़ की गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जगहों पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत को लेकर हंगामा जारी है. एक स्थानीय ने बताया, बंद के चलते हमें परेशानी हो रही है. बस की कोई व्यवस्था नहीं है.सिर्फ कुछ जगहों पर जाने के लिए गाड़ी मिल रही है.
#WATCH | 12-hour bandh in West Bengal's Siliguri over the murder of a minor girl
— ANI (@ANI) August 24, 2023
The minor girl was murdered at an abandoned place in Siliguri's Matigara area on Monday, as she was returning home from her school. The person who allegedly attempted to assault the minor girl… pic.twitter.com/h153ZTDHPS
घटना के विरोध में सिलीगुड़ी, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के अन्य स्थानों पर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. जीटीए प्रमुख अनित थापा, भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने घटना की शीघ्र जांच की मांग की है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुवेर्दी ने कहा, अभी तक शव परीक्षण रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि, इन चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जांच में बाधा आ रही है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘पश्चिम बंग दिवस’ पर चर्चा के लिए 29 को बुलायी सर्वदलीय बैठकमाटीगाड़ा के एक सुनसान इलाके में स्थानीय निवासियों को स्कूल के कपड़े पहने नाबालिग का शव मिला था. सिलीगुड़ी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गई है.
Also Read: कन्याश्री दिवस के मंच पर ‘जय I-N-D-I-A’ के नारे के साथ ममता ने कहा, बंगाल को डराया और धमकाया नहीं जा सकतापुलिस ने अब्बास को सोमवार देर रात माटीगाड़ा लेलिन कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए पीड़ित के सिर पर ईंट से वार किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसकी पीड़िता से कुछ हफ्ते पहले मुलाकात हुई थी. लेकिन लड़की के स्कूल टीचर और पुलिस को ये बात गले नहीं उतरी. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि छात्रा ने शिकायत की थी कि दोस्त के साथ घर जाते समय आरोपी उससे बात-चीत कर रहे थे. शिक्षक ने कहा कि दूसरी लड़की ने सिटी सेंटर के पास एक मोड़ लिया और अपने घर की ओर चली गई थी. उस वक्त लड़की अकेली थी इस दौरान ही शायद घटना को अंजाम दिया गया.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल