25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher Exam 2023: शिवहर में प्रथम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा

Bihar Teacher Exam 2023 परीक्षा केंद्रों के 500 सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था. परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी.

बिहार के शिवहर जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को जिला प्रशासन की देखरेख में प्रथम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पालियों में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संचालित किया गया. वहीं डीएम राम शंकर एवं एसपी अनंत कुमार राय समेत अन्य आलाधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील होकर निरीक्षण कर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जायजा लिया गया. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगा गया था. परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. साथ ही श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मौजूद डीएम व एसपी के साथ डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद, डुमरी कटसरी बीडीओ प्रदीप कुमार झा समेत कई उपस्थित रहे.

आश्रय स्थल पर हुई परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था

नगर सभापति राजन नन्दन सिंह के सहयोग से शहर के मातृ एवं शिशु अस्पताल के पास आश्रय स्थल पर बीपीएससी के शिक्षक भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को रहने व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.ताकि बिहार के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आए थके- हारे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो. जिसको लेकर स्वयं नगर सभापति आश्रय स्थल का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों को ठहरने एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी. वहीं जिला प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को खेल भवन शिवहर, गांधी नगर भवन शिवहर, डायट शिवहर, नगर परिषद आश्रय स्थल पछियारी पोखर के पास, डीआरसीसी केंद्र शिवहर प्रखंड परिसर, पिपराही प्रखंड हॉल, पुरनहिया प्रखंड हॉल में रहने व ठहरने की व्यवस्था की गई.

साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने भी जिला भाजपा कार्यालय में परीक्षार्थियों को ठहरने की व्यवस्था की. इसके अलावा जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने भी शहर के पछियारी पोखर स्थित श्रीराम जानकी मठ में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले से आये बीपीएससी अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की. जो सहयोग शिवहर के युवा साथी सुधीर गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष नंदन गुप्ता, सुनील कुमार, मुकुन्द सिंह, यूपीएसएफ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, कार्यालय सचिव पंकज कुमार समेत अन्य युवाओं का वाकई में काविले तारीफ है.

टेंपो ही सहारा

मानसून की सक्रियता और जगदीश नंदन सिंह पथ में जल जमाव के कारण परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं. जिसको लेकर स्वयं नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के लिए टेम्पू की व्यवस्था की गई. जहां परीक्षार्थियों ने नगर परिषद की व्यवस्था को सराहते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचते देखा गया. वहीं दूसरी ओर पिपराही प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर किचड़ व जलजमाव के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें