ओडिशा के अनुगूल ब्लॉक के बंतला के पातेली ग्राम में गुरुवार को हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सा के लिए जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बंतला वनांचल व अनुगूल वनांचल के सीमावर्ती पातेली में एक दंतैल हाथी दो दिनों से उत्पात मचाये हुए है. गुरुवार सुबह बंतला वनांचल के कुमुरि सिंहा पंचायत के पातेली गांव में झिली माझी (42) घर के सामने झाड़ू लगा रही थी. उसी समय हाथी ने उन पर हमला कर दिया.
हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसी प्रकार अनुगूल वनांचल के शंकर बिस्वाल (62) शौच के लिए टाकुआ नाले के पास गये थे. हाथी ने उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं साहारागुड़ा गांव के अक्षय नाक भी हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें मुख्य अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया है.
Also Read: ओडिशा में तस्करी से पहले वन विभाग ने फिल्मी अंदाज में जब्त किए हाथी के दो दांत, दो तस्कर भेजे गए जेल
अक्षय को भेजा गया कटक, वन विभाग ने नहीं दी सहायता, आक्रोश
हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराये गये अक्षय नायक को कटक रेफर कर दिया गया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित को आर्थिक सहायता नहीं दिये जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर कटक-संबलपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ है.
बंतला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्षय एक गरीब परिवार से आता है. ऐसे में उसके इलाज का खर्च वन विभाग दे. वहीं साहारागुड़ा गांव के चारों ओर सौर चालित तार से घेराबंदी की जाये. जिससे हाथी इधर न आ सकें. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था.
Also Read: ओडिशा के क्योंझर में हाइटेंशन तार के संपर्क में आकर हाथी की मौत