16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta ने पुलिस के सहयोग से बचाई युवती की जान, Instagram पर पूछ रही थी आत्महत्या के उपाय

How Meta saved girl's life with help of police, she was searching for suicide on Instagram : पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली यह युवती 'इंस्टाग्राम' पर आत्महत्या करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं.

How Meta saved girl’s life with help of police, she was searching for suicide on Instagram : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा (META) से आये एक फोन कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एक युवती को आत्महत्या करने से रोकने में सफल रही.

उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख कुमार ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा है, अमेरिकी कंपनी मेटा (जिसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि आते हैं) से आई फोन कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने आधी रात को इस तरह बचाई युवती की जान.

Also Read: Meta Threads का वेब वर्जन हुआ लाइव, अब यूजर्स कंप्युटर से भी उठा सकेंगे इसका आनंद, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली यह युवती ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं.

युवती के इन पोस्ट/कमेंट पर नजर पड़ते ही ‘मेटा’ ने बुधवार की रात उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के नोडल अधिकारी अंकुश मिश्रा को फोन करके पूरी जानकारी दी और युवती के पोस्ट का लिंक भी साझा किया. सूचना मिलते ही मिश्रा ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

Also Read: Meta Verified: क्या है मेटा वेरीफाइड? फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के कितने पैसे लगेंगे?

उपलब्ध जानकारी की मदद से पुलिस ने युवती के घर का पता लगाया और वहां पहुंची. बातचीत में पुलिस को पता चला कि युवती की मां का देहांत हो चुका है, उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है और हाल ही में अपने प्रेमी से संबंध टूटने के कारण वह तनाव में थी और आत्महत्या करने पर विचार कर रही थी.

पुलिस ने करीब डेढ़-दो घंटे तक उसकी काउंसलिंग की जिसके बाद युवती ने माना कि ऐसा विचार मन में लाना गलत था और उसने इसके लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी.

Also Read: Meta ने अपने AI टूल को बनाया ओपन सोर्स, जानिए इससे क्या होगा कंपनी को फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें