10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छपरा में नहर में स्कॉर्पियो के गिरने से 5 लोगों की मौत, रोहतास में साइकिल समेत नहर में समा गयी छात्रा

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. छपरा में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी और 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि अररिया व भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी. जानिए पूरी जानकारी..

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. छपरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जब एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और गाड़ी में सवार कुल 6 लोगों में 5 लोगों की मौत हो गयी. अररिया, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी हादसे हुए और कई लोगों की जान चली गयी.

छपरा में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौत

छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो नहर में डूब गयी. जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है. स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की जान किसी तरह बच गयी और उसकी सूचना पर ही ये जानकारी लोगों को मिल सकी. बताया जा रहा है कि श्राद्ध कर्म के भोज के बाद गोपालगंज के 5 लोग मशरक के एक करीबी को पहुंचाने के लिए उनके घर आ रहे थे. नहर के पास वाली सड़क थोड़ी जर्जर थी जिसे पार करने की कोशिश में वाहन चालक सूरज ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नहर में जा गिरी. सूरज गाड़ी चला रहे थे और वाहन के मालिक थे.

गोपालगंज के रहने वाले सभी मृतक

बताया जा रहा है कि गाड़ी नहर में गिरी तो सभी लोग अंदर ही फंस गए. इनमें एक जो मशरक के रहने वाले हैं उन्हें तैरना आता था. वो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए. बाकि सभी लोग पानी में डूब गए. पांचो की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है. सभी मृतक गोपालगंज के रहने वाले हैं.

(इनपुट: हरि प्रकाश मिश्रा)

रोहतास में छात्रा साइकिल समेत नहर में गिरी, लापता

सासाराम के अकोढ़ीगोला से कोचिंग कर घर लौट रही एक छात्रा नहर के किनारे अनियंत्रित होकर साइकिल समेत नहर में जा गिरी. घटना क्षेत्र के लनगेश्वर बिगहा के समीप नहर के किनारे घटी. उसके साथ घर लौट रही अन्य छात्राएं चिल्लाने लगीं. इसके बाद अगल-बगल के राहगीरों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंच कर नहर में गिरे छात्रा की खोजबीन कर रहे हैं. छात्रा के चाचा पकड़िया निवासी सरपंच श्रीराम प्रजापति ने बताया कि मेरी भतीजी 13 वर्षीय पूजा कुमारी साइकिल से कोचिंग करने के लिए हनुमान गढ़ी गयी थी. कोचिंग से छुट्टी होने के बाद छह बजे के करीब वह अपनी साइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान असंतुलित होकर बक्सर नहर में गिर गयी. छात्रा की खोजबीन में परिजन लगे हुए हैं. वहीं बक्सर नहर में पानी का तेज है. मौके पर पुलिस भी पहुंचकर खोजबीन में मदद कर रही है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. अब तक छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

भागलपुर में हाइवा की चपेट में आयी बाइक, एक की मौत

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह रोड पर धुरिया कब्रिस्तान के पास अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से गुरुवार को बाइक सवार बंशीलाल सिंह (40) की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक बरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला के लखन लाल सिंह का पुत्र था. वहीं, घटना में दो लोग घायल हो गये. दोनों के पैर और हाथ में चोट आयी है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात हाइवा गोराडीह की ओर जा रहा था, वहीं, बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहा था. इसी दौरान हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर लोदीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अररिया में बोलेरो व सिटी रिक्शा की टक्कर, शिक्षिका की मौत

फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के मीरगंज के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही एक बोलेरो व सिटी रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी. इसमें सिटी रिक्शा में सवार एक शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं सिटी रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शिक्षिका का नाम कुमारी प्रीति (41वर्षीय) पति डॉ नीलेश देव भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 10 मटियारी निवासी बताया जा रहा है. वह नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनापुर की शिक्षिका थी. सिटी रिक्शा के चालक का नाम नवीन कुमार राम पिता राम प्रसाद राम जोगबनी निवासी बताया जा रहा है.

रिक्शा के चालक की गर्दन कटी

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शिक्षिका कुमारी प्रीति जोगबनी से सिटी रिक्शा पर सवार हो कर मध्य विद्यलाय सोनापुर अपने विद्यालय जा रही थी. जैसे ही मीरगंज के समीप पहुंची कि पीछे से तेजगति से आ रहे एक बोलेरो ने सिटी रिक्शा में ठोकर मार दी, जिसमें वह सिटी रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों व उनके परिजनों ने उन्हें व सिटी रिक्शा चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद शिक्षिका कुमारी प्रीति को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल सिटी रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक शिक्षिका की मौत अस्पताल आने से पूर्व हीं हो चुकी थी, जबकि ई रिक्शा के चालक की गर्दन काफी कटा होने गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें