बाल हमारी पर्सनैलिटी का अटूट हिस्सा हैं. अगर बालों की देखभाल में कमी हो या फिर वे किसी कारण से रूखे, उलझे और बेजान हो जायें, तो हमें उनकी सही देखभाल करनी पड़ती है. ऐसे में बालों के लिए घरेलू चीजें बेहद अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि इनके इस्तेमाल से नुकसान बहुत कम होता है. आप भी इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर बालों की चमक बरकरार रख सकती हैं.
अगर आप कामकाजी महिला हैं और आपको बार-बार घर से बाहर निकलता पड़ता है, जिसकी वजह से आपके बाल धूल और प्रदूषण के कारण खराब हो गये हैं, तो आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. शहद बालों को अच्छे से कंडीशन करता है. यह बालों की नमी बनाये रखने में मदद करता है.
एक बर्तन में एक अंडा, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल का तेल और तिल का तेल डालकर मिलाएं. इस तेल को बाल और जड़ों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब अपने बालों को साफ पानी से धो लें.
दही का इस्तेमाल तैलीय और रूखे बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम होते हैं. साथ ही यह बालों को पोषण देता है. दही से एसिड अल्कलाइन संतुलन बना रहता है. जब भी आप भी शैंपू करें, उससे आधा घंटा पहले दही का उपयोग करें.
इन बातों का भी रखें ख्याल
हमेशा बालों में कम शैंपू लगाएं और पानी से अच्छी तरह धो लें.
अगर आपने तेल नहीं लगाया है, तो केवल एक ही बार शैंपू का इस्तेमाल करें.
बालों में शैंपू कितना लगाया जाये, इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. आपको बस बालों को अच्छे से धोना आना चाहिए. सही तरीके से हेयर वॉश नहीं होता है, तो बाल खराब हो सकते हैं.
बालों को वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए.