नई दिल्ली : जापान की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी की भारतीय सहयोगी लेक्सस इंडिया ने भारत में दूसरी पीढ़ी की एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो अब से कुछ दिनों में बिक्री के लिए तैयार है. लक्जरी जापानी ऑटोमेकर ने भारतीय बाजार के लिए 2024 लेक्सस एलएम का खुलासा किया है, जो चार और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगा और यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्य से कई सेगमेंट-पहली फीचर्स पेश करेगी.
एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन के फीचर्स
कंपनी की ओर से इस अल्ट्रा लग्जरी एमपीवी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनको दुनिया में पहली बार किसी एमपीवी में दिया गया है. इनमें 48 इंच चौड़ी डिस्प्ले, रियर टार्गेट एसी के साथ एडजस्टमेंट फंक्शन, पावर लॉन्ग स्लाइड रेल, मल्टी पोजिशन टिप-अप सीट, फ्रीक्वेंसी सेंसिटिव पिस्टन वॉल्व जैसे फीचर्स हैं. वहीं, इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर डोर इजी क्लोजर, रिमूवेबल रियर मल्टी ऑपरेशनल पेनल, व्हीकल ब्रेकिंग पोस्टर कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें चार और सात सीट का विकल्प भी कंपनी की ओर से दिया गया है.
एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन में दमदार इंजन
कंपनी की ओर से फिलहाल इसके इंजन की जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एमपीवी में 2.5 लीटर चार सिलेंडर ड्यूल वीवीटी-आई इंजन दिया मिल सकता है. इसके साथ ही, हाईब्रिड तकनीक को भी दिया जा सकता है. इंजन से एमपीवी को 142 किलोवाट की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है, जबकि इसमें लगी बैटरी से 134 किलोवाट की पावर और 270 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
भारत में कब लॉन्च होगी एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन
कंपनी की ओर से अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फिलहाल इसके लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है. उम्मीद है कि कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करे. लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत एक से 1.50 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.
एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन के बारे में क्या कहती है कंपनी
भारत में न्यू जेनरेशन एलएम की शुरुआत के बारे में लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि हम भारत में बिल्कुल नए लेक्सस एलएम के बहुप्रतीक्षित आगमन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. यह भारत में लेक्सस के लिए एक नई श्रेणी है और हमें इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित पिछली पीढ़ी के एलएम के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने कहा कि एलएम उद्योग में अल्ट्रा-लक्जरी मोबिलिटी के लिए एक नया मानक पेश करेगा. हमारा प्रयास लोगों की जरूरतों का पहले से अनुमान लगाना, लग्जरी और फीचर्स के लेवल की पेशकश करना है. प्रत्येक वाहन जिसे हम पेश करते हैं, वह लग्जरी के साथ बेहतरी ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने की हमारी पारंपरिक जापानी ओमोटेनाशी आतिथ्य का प्रतीक है.
Also Read: भारत में लग्जरी कारों की धूम, पिछले छह महीने में BMW समेत इन ब्रांड्स की हुई रिकॉर्ड सेल
एलएम अल्ट्रा-लक्जरी वैन की कीमत की अभी घोषणा नहीं, बुकिंग शुरू
बताते चलें कि नई लेक्सस एलएम की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है और इस लक्जरी एमपीवी के इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. कीमत और उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी तब उपलब्ध होगी. फिलहाल, 2024 एलएम भारत के 17 शहरों में 24 टचप्वाइंट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.