13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Silver Rate Today: रक्षा बंधन से पहले सिल्वर-गोल्ड हुआ महंगा, जानें आज का भाव

जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 78,500 रुपए की दर से बिक्री की गई है. वहीं कल शाम तक सोना का भाव 58,430 रुपये था. यानी कि सिल्वर के रेट में तकरीबन 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है

अगर आप गोल्ड में इनवेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं या फिर रक्षा बंधन में अपनी बहन को सोने की ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए आज का दिन खरीदारी के उपयुक्त नहीं है. क्योंकि सोने की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. झारखंड की राजधानी रांची में 10 कैरेट सोने का भाव 58,640 रुपए है. तो वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,850 रुपए है. जबकि 1 किलो ग्राम चांदी का भाव 80 हजार रुपये है.

जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 78,500 रुपए की दर से बिक्री की गई है. वहीं कल शाम तक सोना का भाव 58,430 रुपये था. यानी कि सिल्वर के रेट में तकरीबन 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि गोल्ड की कीमत में 210 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली. जबकि उससे पहले यानी कि 24 अगस्त को 8 ग्राम 24 कैरेट सोना का भाव 46,912 रुपये था. उसी तरह 23 को 46,744, 22 को 46,664 और 21 को 46,576 रुपये था.

Also Read: Gold Silver Rate Today: रांची में सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, चांदी भी चमकी, जानें आज का नया भाव
ऐसे कर सकते हैं सोने की शुद्धता की जांच

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

गहने की कीमत कैसे तय की जाती है?

गहने की कीमत आम तौर पर सोने की प्रचलित कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय की जाती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत xसोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी (गहने पर और मेकिंग चार्ज पर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें