12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीटेक- बीफार्मा कोर्स में 2 सितंबर तक होंगे दाखिले, ऐसे होगा एडमिशन

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में सीधे दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम मौका अब 2 सितंबर तक रहेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को जारी प्रोफॉर्मा पर जानकारी भर कर आवेदन करना होगा.

Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बीटेक, बीफार्मा और एमसीए कोर्स में सीधे एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. अब स्टूडेंट्स 2 सिंतबर तक आवेदन कर सकेंगे. पहले लास्ट डेट 22 अगस्त तय की गई थी. एलयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में बीटेक, बीफार्मा, एमसीए कोर्स में लेटरल इंट्री के जरिए बीटेक, बीफार्मा के दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें अब आवेदन करने की अंतिम तारीख दो सितंबर तय कर दी गई है.

अधिष्ठाता प्रो. एके सिंह ने बताया कि यूपीटीएसी काउंसिलिंग सत्र 2023-24 से बची सीटों पर एलयू द्वारा सीधे दाखिला दिया जाएगा. इसके लिए प्रोफार्मा जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पेज से प्रोफार्मा डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोफार्मा पर दी गई सभी जानकारी भर कर एलयू के फाइनेंस अफसर के नाम पर 500 का ड्राफ्ट बनवाकर सीधे दाखिले के अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

कैस से एमटेक में भी आवेदन की बढ़ी तारीख

एकेटीयू परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) के एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तारीख चार सितंबर तय कर दी गई है. पहले यह तिथि 22 अगस्त थी. कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि कैस में एमटेक की 90 सीटों के लिए आवेदन जारी हैं. कैस में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग स्पेशलाइजेशन इन मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी में 18-18 सीटें हैं.

CJSMU से इंटर पास पत्रकारिता में कर सकते हैं पढ़ाई

इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रवेश पाने का सुनहरा मौका है. छात्र इसमें प्रवेश लेकर जहां आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं. पत्रकारिता जैसे लोकप्रिय कॅरियर ऑप्शन में अपना भविष्य भी संवार सकते हैं. पत्रकारिता विभाग में उपलब्ध पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 25 अगस्त तक सीधे प्रवेश प्राप्त करने का अंतिम तिथि विस्तारित की गई है.

गौरतलब है कि पत्रकारिता छात्रों के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन बनता जा रहा है.छात्र खबरों की दुनिया से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं और पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं. पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.

सीएसजेएमयू में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑफर

  • बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (बीएजेएमसी) 03 वर्ष

  • एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (एमएजेएमसी) 02 वर्ष

  • एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (लैटरल एंट्री) 01 वर्ष

  • एमए इन फिल्म मेकिंग (एमएएफएम) 02 वर्ष

  • पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (पीजीडीजेएमसी) 01 वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें