14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Highest Gold Reserves: दुनिया के इन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार, जानें कहां है भारत का स्थान

Highest Gold Reserves Countries: सोने की चमक किसे अच्छी नहीं लगती है. जिस देश के पास जितना सोना होता है, उसे उतना आर्थिक रुप से समृद्ध और शक्तिशाली माना जाता है. मगर, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है.

Highest Gold Reserves Countries: सोने की चमक किसे अच्छी नहीं लगती है. जिस देश के पास जितना सोना होता है, उसे उतना आर्थिक रुप से समृद्ध और शक्तिशाली माना जाता है. मगर, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है. तुक्का लागकर अंदाजा लायेंगे तो कहेंगे अमेरिका से बड़ा कौन है, तो उसके पास ही सबसे ज्यादा सोना होगा. बात भी सही है, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास ही है. मगर, दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन से देश हैं. भारत के पास कितना सोने का भंडार है. ये नहीं जानते न. ऐसे में ये ऑर्टिकल आपकी मदद करेगा.

अलग-अलग तरह के सांख्यिकी को लेकर दुनियाभर में काम करने वाली एक संस्थान है. इसका नाम वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स है. इस संस्थान का काम स्टैटिक्ल रिकार्ड को रखना और उसपर रिसर्च करना है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की एक रिपोर्ट हाल में आयी थी. इस रिपोर्ट में दुनिया के दस ऐसे देशों के बारे में बताया गया था जिसके सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा सोने का भंडार है. हालांकि, ये जानकर आपको आश्चर्य नहीं होगा कि इन टॉप टेन देशों में भारत भी शामिल है. मगर, अमेरिका के मुकाबले हमारे सरकारी खजाने में काफी कम सोना जमा है. आइये जानते हैं कि किस देश के पास कितना सोना है.

दुनिया पर बादशाहत कायम करने वाला अमेरिका गोल्ड रिजर्व वाले देशों की इस लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा जमाये बैठा है. अमेरिका के पास वर्तमान में 8,133 टन सोना है.

गोल्ड रिजर्व वाले देशों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान में अमेरिका के सामने जर्मनी खड़ा है. मगर अमेरिका के मुकाबले इसके पास आधे से भी कम मात्रा में सोना है. जर्मनी के पास 3,355 सोना है.

लिस्ट में तीसरे नंबर पर इटली का नाम आता है. अमेरिका और जर्मनी के बाद इटली के सबसे ज्यादा सोने का भंडार है. इसके पास 2,452 टन सोने का भंडार है.

सोने की खजाना रखने वालों की लिस्ट में फ्रांस चौथे नंबर पर आता है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के पास 2,437 टन सोना है.

यूक्रेन के साथ भीषण युद्ध लड़ रहे रूस के पास भी सोने की कमी नहीं है. सोना चमकाने में रूस पांचवे स्थान पर है. इसके पास 2,330 टन सोना है.

गोल्ड रिजर्व वाले देशों की इस लिस्ट में छठवें स्थान पर चीन का नाम आता है. निर्यात के माध्यम से चीन सोने के बड़ा भंडार जमा किया है. बताया जाता है कि चीन के पास 2,113 टन सोना है.

लिस्ट में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड का नाम आता है. इसके पास 1,040 टन सोना है, जबकि, आठवें नंबर पर जापान है, इसके पास 846 टन सोना है.

कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत के पास 797 टन सोना सरकारी खजाने में बंद है. इसी के साथ लिस्ट में भारत भी नौवें स्थान पर बना हुआ है. जबकि, नीदरलैंड लिस्ट में आखिरी स्थान पर है. इसके पास 612 टन सोना है.

Also Read: Reliance Industries रिटेल सेक्टर में बेचेगी हिस्सेदारी! एजीएम से पहले जानें क्या है मुकेश अंबानी का नया प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें