16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के PMCH में हादसा, अचानक गिरी ओपीडी की छत, एक घायल

पीएमसीएच के ओपीडी में हर दिन की तरह मरीजों का जमावड़ा लगा थी, तभी ओपीडी की छत टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में हादसा हुआ है. यहां ओपीडी की छत अचानकर भरभरा कर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे में एक शख्स के घायल होने की खबर है. शुक्रवार को दोपहर बाद पीएमसीएच के ओपीडी में हर दिन की तरह मरीजों का जमावड़ा लगा थी, तभी ओपीडी की छत टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

इलाज कर रही नर्स घायल

हादसे में ओपीडी में मौजूद एक नर्स घायल हो गयी है. घायल नर्स सुनीता कुमारी का इलाज चल रहा है. बीते 21 अगस्त की रात पीएमसीएच की छत से गिरकर एक मजदूर की दर्जनाक मौत हो गई थी. पीएमसीएच के नए विस्तारित भवन के निर्माण हो रहा था. निर्माण कार्य में लगा मजदूर मुकेश अचानक पीएमसीएच की छत से नीचे जा गिरा था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी.

पीएमसीएच में चल रहा निर्माण कार्य

पीएमसीएच परिसर में पुराने और जर्जर भवन गिरते रहते हैं. कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी अस्पताल प्रशासन इसे भी अंजान है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बावजूद कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है. वही आज आई वार्ड में एक सीलिंग गिर गई. पीएमसीएच में कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है और कई बिल्डिंग अभी भी जर्जर स्थिति में है. ऐसे भवनों में ही इलाज की प्रक्रिया भी चल रही है और आए दिन दीवार, छज्जा, सीलिंग गिरने की बातें सामने आती रहती है. अब देखना होगा कि कब तक यह सारी व्यवस्था ठीक हो पाती है.

पहले भी हुआ है हादसा

पिछले दिनों प्रस्तुति विभाग में भी एक छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गए थे. वहीं दो दिन पहले एक दीवार गिर गई थी, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी. ऐसी घटना है आए दिन पीएमसीएच में घटती रहती है. पीएमसीएच में निर्माण कार्य चल रहा है और आए दिन दीवाल और छज्जा गिरने की बात सामने आती रहती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएमसीएच के ओपीडी की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दुर्घटना में एक नर्स घायल हुई है. अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई.

दो महीने में यह चौथी घटना

बीते दो महीने में यह चौथी घटना सामने आयी है. इससे पहले 11 अगस्त को न्यूरो इमरजेंसी वार्ड में फॉल्स सिलिंग गिरा था. सूत्रों की माने तो पीएमसीएच के कई ऐसे वार्ड हैं जो जर्जर हो चुके हैं, जिनका फॉल्स सिलिंग लटक गया है. बारिश होते ही गिरना शुरू हो जाता है. लटके हुए सिलिंग की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गयी , इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें