22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : रांची में हीरो की नई ग्लैमर बाइक लॉन्च, खरीद के साथ लोन ऑफर

हीरो की नई ग्लैमर बाइक के बारे में जानकारी देते हुए ऑटोमोबाइक के डीएससी पिंटू सहाय ने बताया कि कंपनी की ओर से इसे दो वैरिएंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि नई बाइक में पावर देने वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो एयर-कूल्ड है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कोकर स्थित हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप ऑटोमोबाइक में शुक्रवार को 25 अगस्त 2023 को हीरो की नई ग्लैमर बाइक की लॉन्चिंग की गई. इस मौके पर प्रभात खबर के सौविक विश्वास और संतोष वर्मा ने नई ग्लैमर बाइक से पर्दा उठाकर डीलरशिप में ग्राहकों के लिए अनावरण किया, इस मौके पर संतोष वर्मा, सुचित कुमार और धर्मेंद्र, ऑटोमोबाइक के डीएससी पिंटू सहाय, सेल्स मैनेजर राजीव रंजन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

हीरो की नई ग्लैमर बाइक के बारे में जानकारी देते हुए ऑटोमोबाइक के डीएससी पिंटू साहा ने बताया कि कंपनी की ओर से इसे दो वैरिएंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि नई बाइक में पावर देने वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो एयर-कूल्ड है. यह 7,500 आरपीएम पर 10.4 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. यह हीरो के आई3एस आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है और इंजन अब ओबीडी2 के अनुरूप है और यह ई20 फ्यूल पर भी चल सकता है.

उन्होंने बताया कि अब चेकर्ड लाइन्स के साथ अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ आती है. इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और कम ईंधन इंडिकेटर जैसी विभिन्न जानकारी दिखाता है. इसके अलावा, हीरो ने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी जोड़ा है. हीरो ने राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई भी 8 मिमी और 17 मिमी कम कर दी है. इस नई मोटरसाइकिल में नई चेकर्ड लाइंस हैं, जिससे इसमें एक क्लासिक स्टाइल मिलता है. जबकि फ्रंट काउल, फ्यूल टैंक और कॉफेन साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि इसमें फ्लैट टैंक प्रोफाइल के साथ आरामदायक राइडर सीट दी गई है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. 2023 हीरो ग्लैमर 125cc 3 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल है. नई ग्लैमर में फुल डिजिटल क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर दिया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की ओर से नई ग्लैमर बाइक की खरीद करने पर लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें