21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का तीन बार ट्रायल हो चुका है. दो बार पटना से हावड़ा तक तो एक बार पटना से झाझा तक. ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और हावड़ा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन इसका उद्घाटन कब होगा यह अभी तक तय नहीं.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 9

पटना-हावड़ा रेलखंड पर झाझा-जसीडीह होकर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में आंशिक बदलाव किया जा सकता है. इस ट्रेन का अब तक तीन सफल ट्रायल किया जा चुका है. वहीं ट्रेन का उद्घाटन कब होगा, इसे लेकर केंद्र सरकार के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 10

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव में स्टेशनों को कम किए जाने पर विचार हो रहा है. ट्रायल के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की इस ट्रेन का ठहराव पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर भी हो सकता है. लेकिन एक ही शहर में वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के दो जगह ठहराव को तार्किक नहीं मानते हुए ऐसा किए जाने की संभावना नहीं है.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 11

पटना से हावड़ा की दूरी लगभग 535 किलोमीटर है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस 90 किमी प्रतिघंटा से 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन को पटना से हावड़ा पहुंचने में साढ़े छह घंटे का वक्त लगा था. इसे घटाकर सवा छह घंटे करने की तैयारी है. वैसे इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 12

वहीं अगर पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात करें तो ट्रायल रन के दौरान इसे पटना से 7 बजकर 55 मिनट पर खोला गया था. ऐसे में रेलवे इसकी टाइमिंग 7 से 8 बजे के बीच रख सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका निर्धारण नहीं हो सका है.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 13

इस ट्रेन का तीसरा ट्रायल 22 अगस्त मंगलवार को झाझा तक किया गया था. इस दौरान जानकारी देते डीपीआरओ पृथ्वीराज ने बताया था कि फिलहाल इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यह ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए कब चलेगी, इस ट्रेन का किराया क्या होगा, किस स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा, अभी इसका निर्धारण नहीं हुआ है. इस ट्रेन के चलने से रेलवे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 14

यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि फिलहाल रेलवे ट्रैक पर इसकी गतिविधि देखी जा रही है. इस कारण तीसरी बार ट्रायल किया गया है. यह ट्रेन दो बार पटना से हावड़ा स्टेशन तक गयी है. इसका तीसरा ट्रायल पटना से झाझा स्टेशन तक किया गया था.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 15

इधर, ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और हावड़ा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन का मेंटेनेंस जारी है. इधर ट्रेन के किराये को लेकर निर्णय नहीं हो सका है. कैटरिंग व अन्य शुल्क क्या होगा, इसकी गणना भी की जा रही है. अब तक रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में किराया फीड नहीं किया गया है. अभी तक पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर व हावड़ा जोन कोलकाता को आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रायल के बाद अब उद्घाटन का इंतजार, जानें किराया और टाइमिंग 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें