24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में लिया था लॉज, करने लगा साइबर ठगी, चार गिरफ्तार

गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दो लोगों के नाम का उजागर किया है, जिसमें नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक रंजन और बेलदरिया भोजपुर निवासी 24 वर्षीय शंकर कुमार शामिल है.

पटना. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने डीलरशीप, एजेंसी दिलाने व अन्य तरह झांसा देकर लोगों से रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दो लोगों के नाम का उजागर किया है, जिसमें नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक रंजन और बेलदरिया भोजपुर निवासी 24 वर्षीय शंकर कुमार शामिल है.

11 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद

अभिषेक के पास से चार लाख रुपये कैश और शंकर के कमरे से छह लाख रुपये कैश पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा दोनों के पास से तीन मोबाइल और 11 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. दोनों गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर ही दो और साइबर फ्रॉड को कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर ले रखा था कमरा

सूत्रों की माने तो दोनों भी नालंदा के रहने वाले हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर कमरा ले रखा था. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपितों में दो को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य से पूछताछ की जा रही है. ये सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर मुसल्लहपुर के एक लॉज में कमरा लिया और फिर साइबर गिरोह बनाकर ठगी करने लगा. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड अभिषेक और शंकर स्नातक पास हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते हैं.

बैग देख शक हुआ, एटीएम के अंदर पहुंची पुलिस तो कांपने लगा अभिषेक

पुलिस गश्ती के दौरान डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित आइडीएफसी फर्स्ट बैंक में एक संदिग्ध युवक पिट्ठू बैग लेकर दिखा. पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी रोक एटीएम के अंदर घुस गयी. पुलिस को देख अभिषेक कांपने लगा. पुलिस कुछ पूछती तबतक अभिषेक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बैग की तलाशी ली तो उसके पास 500 रुपये के चार बंडल नोट बरामद हुआ, जो चार लाख रुपये कैश था. इसके अलावा सात अलग-अलग एटीएम कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ. इसी के निशानदेही पर पुलिस ने मुसल्लहपुर के एक लॉज में जब छापेमारी की तो वहां के कमरे से छह लाख रुपये कैश, चार एटीएम कार्ड और दो मोबाइल के साथ शंकर को गिरफ्तार कर लिया.

देर रात पुलिस ने कंकड़बाग से दो और साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो कंकड़बाग के एक इलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस गिरफ्तार दो अन्य आरोपितों के बारे में खुलासा करेगी.

कमिशन पर खरीदते थे सिम और लोगों का डिटेल

मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह का मास्टरमाइंड नालंदा में है. गिरोह में पैसा निकासी करने वाला, कॉल कर ठगी करने वाला और कमिशन पर सिम व डिटेल लेने के लिए अलग-अलग सदस्यों का काम था. छानबीन में पता चला कि गिरोह के शातिर कमिशन पर खाता खुलवाना, दूसरे लोगों के नाम पर सिम लेना. मोबाइल और दस्तावेज के प्रति को एकत्रित कर उसे फोन करते थे. शातिर उसके आधार और संबंधित जानकारी देते थे, ताकि लोगों को यकीन हो जाये कि वह साइबर फ्रॉड न हो. इसके बाद झांसा में लेकर लोगों से ठगी करते थे.

हर दिन पांच लाख से अधिक की निकासी

जानकारी के अनुसार यह गिरोह हर दिन पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी करते थे. इसके बाद उस पैसे को नालंदा के मास्टरमाइंड के खाते में डाल देते थे. इसके लिए सभी को कमिशन मिलता था. पुलिस ने पूछताछ के बाद संबंधित खातों का डिटेल बैंक मांगा है. जानकारी मिलने के बाद खाता को फ्रीज करा दिया जायेगा. वहीं सूत्र ने बताया कि इस गिरोह ने ठगी कर अकुत संपत्ति भी बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें