कानपुर की रहने वाली विनती भाटिया ने शहर ही नही बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम गर्व से ऊंचा किया है. चंद्रयान-3 के लैंडिंग के दौरान शहर की विनती का अहम योगदान रहा है. चंद्रयान-3 की सफलता पूर्वक लैंडिंग के बाद से विनती भाटिया के घर पर एक जश्न का माहौल है. विनती के घर मे आस पड़ोस के लोग परिजनों को मिठाई खिला के बधाई दे रहे हैं. तो वही विनती के पिता भी भोलेनाथ के भजन सुनाकर बेटी की उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं.
कानपुर के गोविंद नगर 13 ब्लॉक के रहने वाले कृष्ण गोपाल भाटिया की बेटी विनती भाटिया आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर ही रही थी. इसी बीच 2016 में विनती भाटिया का चयन इसरो में हो गया. इसके बाद विनती ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग करने के लिए टीम के साथ मिलकर काम किया. विनती ने लैंडर की थर्मल डिजाइनिंग अपनी टीम के साथ की. जब चंद्रयान-3 लैंड कर गया तो इसके बाद विनती ने भी वैज्ञानिकों के साथ खुशी से झूमते नाचते इस जश्न में शामिल हुईं. यह खुशखबरी उन्होंने फोन से अपने माता-पिता को दी. जब विनती के माता-पिता को यह बात पता चली तो खुशी के आंसू वह रोक न पाए.
बता दे कि विनती भाटिया की मां चंद्र मोहिनी भाटिया कैंट बोर्ड स्कूल से रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं. मां और पिता ने कहा कि आज बेटी की इस उपलब्धि से सिर गर्व से ऊंचा हो गया है, जो खुशी हम लोगों को है उन्हें शब्दों से बयां नहीं कर पा रहे हैं. आज हम लोगों का बच्ची को पढ़ने में किया गया परिश्रम सफल हो गया है. वही, चंद्र मोहिनी भाटिया ने कहा कि हमारी बेटी विनती हर चुनौतियों को स्वीकार करना जानती है. वह बहुत ही हिम्मती है.
वही विनती भाटिया की चंद्रयान-3 की उपलब्धि की बात जब पड़ोसियों को पता चली तो वह लोग भी परिजनों को बधाई देने पहुंच गए. पड़ोसियों ने मिठाई खिलाकर माता-पिता का मुंह मीठा कराया. वहीं, पिता कृष्ण गोपाल भाटिया खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. उन्होंने इस खुशी में घर पर ही भगवान शंकर के भजन सुनाकर अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आए.