10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dev Kohli Passes Away: दिग्गज गीतकार और कवि देव कोहली का निधन, बॉलीवुड के इन फेमस गानों के लिए थे विख्यात

Dev Kohli Passes Away: दिग्गज गीतकार और कवि देव कोहली नहीं रहे. 100 से अधिक हिट बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले गीतकार-कवि का कथित तौर पर 26 अगस्त को निधन हो गया. उन्होंने महज 80 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Dev Kohli Passes Away: शंकर-जयकिशन से लेकर विशाल और शेखर तक, अनुभवी गीतकार देव कोहली ने कई पीढ़ियों के संगीतकारों के साथ काम किया है. ऐसे में अब संगीत की दुनिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. क्योंकि आज दिग्गज हिंदी फिल्म गीतकार देव कोहली ने 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कोहली, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए 100 से अधिक गाने लिखे थे, ने सलमान खान और भाग्यश्री की मैंने प्यार किया में अपने काम के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की, जिसे सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था. उन्होंने अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की ‘बाजीगर’ और सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके है कौन’ के लिए भी गाने लिखे.

कोहली के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने की निधन की पुष्टि

कोहली के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने उनके निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया, “कोहली जी पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और शनिवार की सुबह नींद में ही उनका निधन हो गया.” 81 वर्षीय कोहली विभाजन के बाद अपने परिवार के साथ भारत आए और 1969 में गुंडा के साथ अपनी शुरुआत की. हालांकि, लोगों ने उनके काम पर बहुत बाद में ध्यान दिया, जब लाल पत्थर (1971) का उनका गाना “गीत गाता हूं मैं” रिलीज हुआ, जो बहुत बड़ा हिट हुआ.

यहां होगा अंतिम संस्कार

उनका अंतिम दर्शन दोपहर 2 बजे उनके घर जुपिटर अपार्टमेंट, 4 क्रॉस लेन, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में होगा. वहीं अंतिम संस्कार शाम 6 बजे जोगेश्वरी पश्चिम के ओशिवारा श्मशान में किया जाएगा. देव के करीबी सहयोगी, आनंद राज आनंद, अनु मलिक, उत्तम सिंह और बॉलीवुड बिरादरी के अन्य लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहेंगे.

Also Read: Gadar 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल ने बढ़ाई अपनी फीस, एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़

इन फिल्मों की वजह से हुए थे फेमस

देव कोहली ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे. उन्होंने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज आनंद, आनंद मिलिंद और अन्य जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में भी काम किया. उनका लोकप्रिय गाना ‘गीत गाता हूं मैं’ राजकुमार-हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘लाल पत्थर’ (1971) में प्रदर्शित हुआ था. गीतकार के रूप में यह उनकी दूसरी फ़िल्म थी. देव ने कई हिट गाने जैसे ‘माये नी माये’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘गीत गाता हूं’, ‘ओ साकी साकी’ दिए हैं, पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मे देव कोहली ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए लगभग सौ गाने लिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें