जमशेदपुर: हरी सब्जियों ने टमाटर की तुलना में कीमतों में लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है, फिर भी सब्जियों की कीमतें अभी सामान्य से ज्यादा है. अब अरहर दाल की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों की रसोई के बजट को फिर से बिगाड़ने का काम किया है. अरहर दाल अभी थोक बाजार में 15000 से 15300 रुपये प्रति क्विंटल हैं. जबकि पिछले 15 दिन पहले 14000 से 14300 रुपये के बीच चल रहा था. इस तरह महज 15 दिनों में प्रति क्विंटल 1000-1300 रुपये का उछाल आया है.
वहीं खुदरा बाजार की बात करें तो अभी अरहर दाल 160 से 163 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. जबकि 15 दिन पहले 140 से 150 प्रति किलो बिक रहा था. प्रति किलो अरहर दाल के लिए 10-13 रुपये ज्यादा देना पड़ रहा है. वहीं चना दाल थोक बाजार में 7000-7300 रुपये, मसूर दाल- 7200-7300 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. चना दाल व मसूर दाल में प्रति क्विंटल में 400 रुपये का उछाल आया है. यानी प्रति किलो की बात करें तो एक किलो में 4 रुपये महंगा हुआ है.
झारखंड के विभिन्न मंडियों में छतीसगढ़ व महाराष्ट्र से अरहर दाल व चना दाल आता है. व्यापारियों का कहना है कि, सितंबर महीने के अंत तक अरहर दाल की कीमत में गिरावट आ सकती है. पैदावार कम होने से कीमतें बढ़ी हैं.