22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: हाजीपुर में तीन दिनों की बारिश के बाद बाढ़ जैसा नजारा, अस्पताल से लेकर घरों तक घुसा पानी

हाजीपुर शहर में पिछले तीन दिनों की झमाझम बारिश से बाढ़ सा नजारा दिखने लगा है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर की सड़कें व मुहल्ले बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. कई मुहल्लों में तो लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. इसकी वजह से लोगाें का घर में भी रहना मुश्किल हो गया है.

हाजीपुर. पिछले तीन दिनों की बारिश से शहर का हर गली-मोहल्ले में एक से डेढ़ फुट तक जलजमाव हो गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जलजमाव के बीच शहर में कई जगह पर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने के बाद भरे गये गड्ढे की मिट्टी धंस गयी है. इसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. शनिवार को राजेंद्र चौक के समीप धंसी हुई सड़क की वजह से एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जलजमाव से शहर की नारकीय स्थिति से नाराज लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कोई हाजीपुर में नाव चलाने की तो कोई इसका नाम लेक सिटी रखने की मांग कर रहा है. जलजमाव के लिए लोग जनप्रतिनिधियों को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं.

वहीं, नगर परिषद जलजमाव के लिए एनएच निर्माण की वजह से ध्वस्त हो चुके जलनिकासी के मार्ग को इसके जिम्मेदार ठहरा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर से निकलने वाले पानी का मुख्य मार्ग एनएच निर्माण के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. कई जगहों पर पानी के निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य पूरा कराने के लिए एनएचएआइ के अधिकारियों को लिखा गया था. एनएचएआई की निर्माण एजेंसी ने नाला का निर्माण कराया भी लेकिन कार्य पूरा नहीं होने के कारण पानी का निकासी अवरुद्ध हो गया.

सदर अस्पताल के कई वार्डों में घुसा बारिश का पानी

बारिश की वजह से सदर अस्पताल में इलाज को आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सदर अस्पताल के कई वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और एक्सरे सेंटर में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. इसकी वजह से यहां भर्ती मरीज, इलाज को आने वाले मरीज के साथ-साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पंपसेट व टैंकर से की जा रही निकासी

नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार शहर से जलनिकासी के लिए समाहरणालय परिसर, अस्पताल रोड, रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी रोड समेत विभिन्न मोहल्लों में 5 एचपी से लेकर 80 एचपी तक का पंपसेट 21 स्थानों पर लगाया गया है. कई कागजों में बिजली चलित मोटर से लगातार पानी की निकासी हो रही है. जहां बिजली नहीं है वहां डीजल चलित पंप से पानी निकाला जा रहा है. बाजार के मुख्य स्थानों पर चार बड़े वाटर शौकर से पानी निकाल कर शहर से बाहर किया जा रहा है. वहीं सर्किट हाउस के पास सबसे बड़ा सुपर शौकर की मदद से पानी की निकासी की जा रही है.

नगर परिषद सभापति एवं इओ ने किया निरीक्षण

हाजीपुर शहर से जलनिकासी कार्य का शनिवार को नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी एवं इओ पंकज कुमार सिन्हा लगातार निरीक्षण करते रहे. शहर के विभिन्न मोहल्लों में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए दर्जनों कर्मियों को लगाया गया है. वहीं, डीएम भी शहर की स्थिति पर नजर रख रहे हैं तथा समय-समय पर नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. हालांकि, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने विशेष सेल बनाया है. सेल के अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर स्थिति के अनुसार जल निकासी कार्य के लिए आवश्यक सूचना इकट्ठा कर आवश्यक उपकरण लगा कर पानी की निकासी करा रहे है.

क्या कहती हैं नगर परिषद सभापति

जल निकासी कार्य का निरीक्षण करने के दौरान नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के गांधी नगर, कोनहारा रोड, गुदरी, गणेश मंदिर, मेदनी मॉल, बाग दुल्हन, चौरसिया चौक, राम प्रसाद चौक, वसंत बिहार होटल, सुभाष चौक, आरएन कॉलेज रोड समेत विभिन्न जगहों पर पानी निकासी कार्य कर निरीक्षण किया हूं. सभी जगहों से पानी निकासी के लिए मोटर पंप लगाया गया है. इस दौरान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें