23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के झारखंड गौरव सम्मान में बोले राज्यपाल- दमदार हो राजनीतिक नेतृत्व, दल करें विकास की राजनीति

प्रभात खबर ने रांची में 26 लोगों को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजनेताओं को सलाह दी कि वे विकास की राजनीति करें. उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व को दमदार और नहीं झुकने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में प्रभात खबर मिसाल है.

किसी भी राज्य या देश को विकसित बनाने के लिए राजनीतिक नेतृत्व ‘दमदार’ और ‘नहीं झुकनेवाला’ होना चाहिए. राजनीतिक दलों को विरोध की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करनी चाहिए. चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों को मिलकर विकास की लड़ाई लड़नी चाहिए. झारखंड में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. राज्य की जनता के हितों का ध्यान रखते हुए अपने संसाधन एवं राजस्व का उपयोग करना चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.

  • ‘प्रभात खबर’ की स्थापना के 40वें वर्ष में प्रवेश पर आयोजित हुआ ‘झारखंड गौरव सम्मान समारोह’

  • राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने देश-दुनिया में राज्य का परचम लहरानेवाली 26 शख्सियतों को किया सम्मानित

  • गवर्नर ने सम्मान समारोह के आयोजन के लिए ‘प्रभात खबर’ की सराहना की, सम्मानित होनेवालों का हौसला बढ़ाया

  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा : अगर अच्छा काम करनेवालों को सम्मान मिलता है, तो समाज को भी प्रेरणा मिलती है

राज्यपाल और स्पीकर ने बांटे झारखंड गौरव सम्मान

ये बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ‘प्रभात खबर’ के 40वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आयोजित ‘झारखंड गौरव सम्मान समारोह’ को संबोधित करते हुए कही. शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित इस समारोह के दौरान राज्यपाल और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य का परचम देश-दुनिया में लहरानेवाली चुनिंदा 26 शख्सियतों को सम्मानित किया.

राज्यपाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने ओर अग्रसर है. जल-जीवन योजना के तहत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सात प्रतिशत से बढ़ कर 28 प्रतिशत तक हो चुकी है. आगामी पांच वर्षों में यह बढ़कर 75 प्रतिशत तक हो जायेगी.

Also Read: प्रभात खबर 40 वर्ष: लीक से अलग हटकर की पत्रकारिता इसलिए है लोगों की है पहली पसंद

चांद पर पहुंच चुका है देश, झारखंड का है बड़ा योगदान

राज्यपाल ने कहा कि आज देश चांद पर पहुंच चुका है. मिशन चंद्रयान-3 में झारखंड के कुछ युवाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कोई अंतरिक्ष मिशन हो या देश में कहीं उद्योग के लिए बड़ी मशीनों की जरूरत, एचइसी के बिना संभव नहीं है. सीमा की रक्षा हो, खनिज या उद्योग का मामला हो या फिर समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि-उद्योग समेत अन्य क्षेत्र, झारखंड ने सभी में बड़ा योगदान दिया है.

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को शानदार बताते हुए कहा कि अगले 10 वर्षों में भारत सूरज को भी फतह कर लेगा. कार्यक्रम के दौरान ‘प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, उपाध्यक्ष विजय बहादुर मंच पर उपस्थित थे.

‘प्रभात खबर’ निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल

राज्यपाल ने ‘झारखंड गौरव सम्मान समारोह’ के आयोजन के लिए ‘प्रभात खबर’ की सराहना की. सम्मानित होनेवालों का हौसला बढ़ाया. कहा कि उनकी उपलब्धियां न केवल गौरवान्वित करती हैं, बल्कि उत्कृष्टता के लिए प्रेरित भी करती हैं. उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों ने भारत के लोगों की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश गढ़ने में मीडिया की बड़ी भूमिका है.

Also Read: प्रभात खबर 40 वर्ष : निडरता से की जनसरोकार की पत्रकारिता

प्रभात खबर ने पत्रकारिता को अक्षुण्ण रखा

आजादी से पहले पत्रकारिता एक मिशन था. समय के साथ मीडिया की भूमिका भी बदली है और इसका दायरा भी व्यापक हो गया है. ‘प्रभात खबर’ ने समय के साथ पत्रकारिता को अक्षुण्ण रखते हुए अपना काम किया है. निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल दी है. 40वें वर्ष में प्रवेश कर चुके ‘प्रभात खबर’ की जनहित में बड़ी जिम्मेदारी है.

अच्छे लोगों के सम्मान से समाज को मिलती है प्रेरणा : स्पीकर रबींद्रनाथ महतो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज के समय में कौन क्या कर रहा है, क्या नहीं, इसका लेखा-जोखा करने का फुर्सत किसी को नहीं है. इससे अच्छा काम करनेवाले लोगों की पहचान नहीं हो पाती है. सम्मान नहीं मिलने से लोगों में काम करने की प्रवृत्ति कम हो जाती है. ऐसे वक्त में अगर अच्छा काम करनेवालों को सम्मान मिलता है, तो समाज को प्रेरणा मिलती है.

प्रभात खबर का यह प्रयास लोगों का हौसला बढ़ायेगा

‘प्रभात खबर’ का यह प्रयास लोगों का हौसला बढ़ायेगा. इसको देख कर लगता है ‘प्रभात खबर’ वास्तव में ‘अखबार नहीं आंदोलन’ है. आज के समय में समाज के अच्छे कामों को एक मंच देना महत्वपूर्ण है. अखबार की भूमिका केवल छापने की नहीं, लोगों को प्रेरित करने की भी है. अखबार को भी अपने पेशे के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, निर्पेक्ष होना चाहिए. समाज को गढ़ने की एक दृष्टि होनी चाहिए. ऐसा करनेवाले लोगों के लिए सर्वग्राह्य होता है. यह खूबी ‘प्रभात खबर’ में दिखती है.

समारोह में ये भी थे मौजूद

समारोह में सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, महुआ मांजी, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, लंबोदर महतो, अंबा प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ टीके शांडिल्य, बीएयू के कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह, जेयूटी के कुलपति डॉ डीके सिंह, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहु, सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ गोपाल पाठक, सीआइपी के निदेशक डॉ वासुदेव दास, एफजेसीसीआइ के अध्यक्ष किशोर मंत्री, सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता, एसीबी के चीफ आइजी पंकज कंबोज, रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे, रांची के डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें