रांची सेक्रेड हार्ट स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करनेवाली छात्रा का इलाज एचइसी पारस अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शनिवार को छात्रा के हाथ-पैर की हड्डी और जबड़े का ऑपरेशन किया गया. छात्रा अब भी वेंटिलेशन पर है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, छात्रा के पिता ने कहा कि घटना को लेकर अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति की स्थिति में नहीं हैं. छात्रा का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी खतरे से बाहर नहीं है. इधर, शनिवार रात तक तुपुदाना ओपी में अभिभावकों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, परिजनों से शिकायत मिलने के बाद ही आगे जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से एकत्र खून के नमूने और अन्य सामान पुलिस को सौंप दिये हैं. पुलिस जब्त सभी सामान को न्यायालय के निर्देश पर एफएसएल जांच के लिए भेजेगी.
बता दें कि चुटिया की रहनेवाली छात्रा के बैग से एक इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने लिखा है कि वर्ष 2023 उसके लिए अच्छा नहीं रहा. जुलाई-अगस्त महीना अच्छा नहीं रहा. साथ ही उसने लिखा है कि पारिवारिक समस्या, स्कूल तथा पढ़ाई के दबाव के कारण परेशान रहती हूं. अंत में उसने लिखा है कि आइ एम डाइंग बिकाउज डेथ. छात्रा के तीसरे तल्ले से कूदने के बाद काफी संख्या में छात्रा व शिक्षक उसे ऊपरी तल्ले से देखने लगे. इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गयी. खून से लथपथ छात्रा को देख कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को क्लास रूम में रहने को कहा.
Also Read: सेक्रेड हार्ट स्कूल रांची की छात्रा ने तीसरे तल्ले से लगाई छलांग, बैग में मिला सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, सेक्रेड हार्ट स्कूल में गंभीर रूप से घायल छठवीं क्लास की आराध्य का ऑपरेशन करीब 6 से 7 घंटे तक चली. बच्ची के लिए 2 से 3 दिन काफी अहम है. पारस अस्पताल के डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि बच्ची के जबड़े, दांत टूट चुके हैं. शरीर में मल्टीप्ल फ्रैक्चर है. अभी भी बच्ची वेंटिलेटर पर है. दवा के साथ-साथ लोगों से दुआ की अपील की गई है.