13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकते हैं Redmi Note 13 Pro और Pro+ स्मार्टफोन्स, पाएं अन्य स्पेक्स की जानकारी

रेडमी आने वाले कुछ ही दिन में भारत में अपने Note 13 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. बता दें लॉन्च से पहले ही Redmi Note 13 Pro और Pro+ कई फीचर्स और स्पेक्स से पर्दा उठा गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.

Redmi 13 Pro and 13 Pro Plus: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. खासकर अगर बात करें नोट सीरीज को तो इनके लिए बायर्स के बीच अलग क्रेज देखने को मिल जाता है. इन स्मार्टफोन्स को पसंद किए जाने के पीछे एक कारण यह भी है कि इनमें आपको कीमत के हिसाब से जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. इनके स्मार्टफोन्स कई बार बेस्ट वैल्यू फॉर मनी की श्रेणी में भी या जाते हैं. बता दें रेडमी के पोर्ट्फोलिओ में एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. जिन्हें बायर्स अपने जरूरत और बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. हाल ही में खबर आई है कि कंपनी आने वाले कुछ ही समय के अंदर अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G के अपग्रेडेड मॉडल Redmi 13 Pro और 13 Pro+ को लॉन्च कर सकती है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है. अब देखने वाली बात यह है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को दुनिया के सामने कब तक पेश करती है. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं.

Redmi 13 Pro and 13 Pro Plus Features

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो स्पेक शीट सामने आई है उसके अनुसार ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. सामने आई जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में बड़ा 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. स्मार्टफोन से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उससे पता चलता है कि Redmi 13 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 16GB तक रैम का ऑप्शन दे सकती है जबकि, 13 Pro Plus में आपको 18GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. सामने आई जानकारी के अनुसार इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है और ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई स भी ऑप्शन चुन सकते हैं.

Also Read: स्मार्टफोन पर बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान
Redmi 13 Pro and 13 Pro Plus Camera

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी पावरफूल 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर भी दिया जा सकता है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है. अगर आप पूरे दिन अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें Note 13 Pro को कंपनी 5,020mAh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है जबकि, Note 13 Pro+ में आपको 4,880mAh बैटरी दिया जा सकता है.

Redmi Note 12 Pro से कितना होगा अलग

अगर आप सोच रहे हैं कि यह अपग्रेडेड मॉडल अपने पुराने मॉडल से कितना अलग होगा तो बता दें, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को भी भारत में इसी साल लॉन्च किया गया था. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स मे आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता था और यह 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया था जो कि बिना किसी परेशानी के आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैन्डल कर सकता था. अगर आपको नहीं पता तो बता दें Redmi Note 12 Pro+ 5G को भी कंपनी ने 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें