Rohit Sharma Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है. टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाइवोल्टेज मुकाबले के साथ करेगी. भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान पेस अटैक की चुनौती होगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का सामना करने के लिए अलग तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बाएं हाथ तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के प्रति भारत की कमजोरी कोई रहस्य नहीं है. लगभग एक दशक से लेफ्ट आर्म पेसर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऐसा देखने को मिलता है. चाहे वह वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन हों, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हों, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हों या 2021 वर्ल्ड टी20 में ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हों भारतीय बल्लेबाजों को खूब दिक्कत हुई है.
रोहित शर्मा निकाल रहे शाहीन अफरीदी का तोड़
बंगलुरू में चल रहे एशिया कप कैंप में दूसरे और तीसरे दिन मैच सिम्युलेशन में बल्लेबाजी का अभ्यास किया गया. शनिवार को हुए अभ्यास सत्र में कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. 33 वर्षीय अनकेत ने भारत के लिए नहीं खेला है, लेकिन कप्तान ने शाहीन अफरीदी जैसे पेसर का सामना करने की तैयारी के लिए अनकेत को चुना.
Rohit Sharma has been leading from front in practice sessions at Alur, batting a long time, especially vs left-arm pacers. [Star Sports]
– Captain is getting ready…!!! pic.twitter.com/JyqdyC1U0Y
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023
पूर्व बैटिंग कोच ने दिया शाहीन अफरीदी का मुकाबला करने के लिए गुरुमंत्र
अभ्यास सत्र को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर हुई चर्चा में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कप्तान को सलाह दी है और कुछ मुख्य बातें भी गिनाई हैं. उन्होंने कहा कि ‘किसी को इस एंगल से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं, क्योंकि ज्यादातर टीमों के पास दाएं हाथ की ही ओपनिंग गेंदबाजी जोड़ी होती है. हालांकि, यह ध्यान में रखना बहुत जरुरी है कि एंगल को देखते हुए आप एक बल्लेबाज के रुप में कहां खेलना चाहते हैं. क्योंकि जब एक बाएं हाथ का गेंदबाज स्टंप के करीब से गेंदबाजी करता है और इसे दाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर अंदर की ओर लाता है, ऐसे में गेंदबाज को निशाना बनाना चाहिए. इसके लिए सिर की स्थिति सही होनी चाहिए और खुद को सेट करना होगा और मिड ऑफ व मिड ऑन क्षेत्रों के बीच रन बनाने के बारे में सोचना होगा.’
बांगर ने आगे कहा कि ‘बल्लेबाज को इस एंगल की गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर स्थिति में आने का मौका मिलेगा और उसे सीखने व जानने की जरुरत है कि इस एंगल की गेंदबाजी के खिलाफ कहां रन बनाए जा सकते हैं. बल्लेबाज को इन पहलुओं पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है. इसलिए, अभ्यास के दौरान रोहित इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे होंगे.’
रोहित बनाम शाहीन का अब तक रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी का आमना-सामना कुल तीन बार हुआ है. साल 2018 में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा ने विजयी शतक लगाया था. इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी के सामने रोहित ने 18 गेंदों में 19 रन बनाए थे. इसके बाद दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन ने रोहित को गोल्डन डक पर आउट किया. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शाहीन रोहित को पवेलियन भेजने में नाकामियाब रहे. लेकिन रोहित ने उनकी पांच गेंदों में चार रन बनाए.
Also Read: Asia Cup से पहले पाकिस्तान के सिर सजा नंबर-1 वनडे टीम का ताज, जानिए किस नंबर पर भारत
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)