UP NEET PG Counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी नीट पीजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग 2023 जारी है. इसके लिए 28 अगस्त को आखिरी तारीख है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
इस बीच उत्तर प्रदेश में सभी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की खाली सीटें भरने के लिए इस बार विशेष काउंसिलिंग भी आयोजित होगी. यानी एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स की सभी सीटें भरने पर पूरा जोर होगा. अभी तक पहली व दूसरी काउंसिलिंग में सीटें न भरने पर मॉप अप राउंड चलाया जाता था. अब मापअप राउंड में भी सीटें न भर पाईं तो एक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड के माध्यम से सीटें भरी जाएंगी.
इस विशेष काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने के लिए वेबसाइट https://upneet.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. खास बात यह कि अगर सीट आवंटित होने के बाद किसी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया तो वह आगे वर्ष 2024-25 की यूपी नीट-यूजी काउंसिलिंग के लिए प्रतिबंधित होगा.
Also Read: महंत राजू दास ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर महिलाओं से मांगी माफी, समलैंगिक संबंधों को लेकर कही ये बात, जानें मामला
वह अगले वर्ष प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकेगा. शैक्षिक सत्र 2023-24 में राजकीय, निजी व अल्पसंख्यक मेडिकल कालेजों व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश की नीति में संशोधन किया गया है. ऐसे अभ्यर्थी इस राउंड में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करेंगे जिन्हें पहले, दूसरे व मापअप राउंड में सीटें आवंटित नहीं हुईं थी.
राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीट के लिए 30 हजार धरोहर राशि और निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेज के लिए दो लाख रुपए धरोहर राशि देनी होगी. वहीं निजी डेंटल कॉलेज की सीट के लिए एक लाख रुपए धरोहर राशि देनी होगी. दाखिला नहीं लेने पर यह धरोहर राशि भी जब्त होगी. विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा राम यज्ञ मिश्र की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रवेश नीति में संशोधन किया गया है.
वहीं चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी नीट पीजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग की बात करें तो अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 29 अगस्त तक 3000 रुपए के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा.
जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया था, उन्हें दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 3000 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा. पहले राउंड में पंजीकृत उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद 29 अगस्त को मेरिट सूची की घोषणा की जाएगी.
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 01 सितंबर से 04 सितंबर 2023 सुबह 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद सीट आवंटन का परिणाम 5-6 सितंबर को घोषित किया जाएगा. आवंटन पत्र 8 से 12 सितंबर 2023 तक डाउलोड किया जा सकेगा. उम्मीदवार 8, 9, 11 और 12 सिंतबर तक प्रवेश ले सकेंगे. 5 सितंबर से सत्र की शुरुआत हो जाएगी.
-
नीट पीजी 2023 एडमिट कार्ड
-
नीट पीजी 2023 परिणाम-स्कोरकार्ड
-
यूपी नीट 2023 काउंसलिंग के आवेदन पत्र की प्रति
-
दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र (जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में)
-
एमबीबीएस मार्कशीट (सभी)
-
उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (एमबीबीएस डिग्री पाठ्यक्रम)
-
इंटर्नशिप समापन प्रमाणपत्र
-
एमसीआई-एसएमसी द्वारा जारी स्थायी-अंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र
-
विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
जाति-समुदाय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upneet.gov.in पर जाएं.
-
अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके पंजीकरण करें.
-
पंजीकरण के बाद, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.