मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी पवन कुमार यादव की हत्या मामले में पुलिस अमरनाथ सिंह गिरोह के अमर ठाकुर, साहेब सिंह उर्फ सब्बे, कुणाल गोस्वामी, नीशू, बराबे भुइयां और हैरी थापा की तलाश में जुटी है. पुलिस इस मामले में आरोपी अमर ठाकुर के घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस हत्या के चश्मदीद व मृतक के साथी देवा राव, शंकर महतो और नंदू महतो से भी मानगो थाना में अलग- अलग पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार हत्या के दो दिन पूर्व अमर ठाकुर से किसी बात को लेकर पवन यादव का विवाद हुआ था. पूर्व में प्रदीप सिंह के साथ पवन यादव का विवाद था. अमरनाथ सिंह गिरोह के प्रदीप सिंह की पूर्व में भुइयांडीह में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि बाद में अमर ठाकुर से पवन यादव की दोस्ती हो गई थी. लेकिन हत्या के दो दिनों पूर्व किसी बात को लेकर अमर ठाकुर और पवन यादव के बीच विवाद हो गया.
पवन यादव भी पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. मृतक पवन यादव के भाई मंतोष यादव ने बताया कि अमर ठाकुर से कुछ दिनों पूर्व भाई का विवाद हुआ था. इसी कारण संभवत: उसने भाई की हत्या को अंजाम दिया है. भाई की हत्या में अमर ठाकुर के भाई सुनील ठाकुर की भी सहभागिता है. पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा जिस वक्त घटना घटी भाई पवन यादव के साथ उसके साथी भी मौजूद थे.
पुलिस गहराई से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें. इधर, रविवार को पवन यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच से ले जाया गया. शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने देर शाम सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. साथियों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.
मालूम हो कि शनिवार की देर रात बदमाश ने नदी किनारे दोस्तों के साथ बैठे मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी पवन यादव को सिर और पीठ में पीछे से गोली मारी. गोली मारने के बाद हमलावर घटनास्थल से पैदल ही फरार हो गये. घायल अवस्था में दोस्तों ने पवन यादव को एमजीएम अस्पताल फिर टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.