Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप इस पर्व को और भी शानदार बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपनी बहन के साथ छुट्टियां मना सकते हैं. चलिए जानते हैं.
कश्मीर
कश्मीर को ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ माना गया है. यह जगह बर्फ से ढके पहाड़ों से भरा है. कश्मीर अपने सुपर स्वादिष्ट फूड के साथ-साथ बेहतरीन स्थानों के लिए मशहूर है. कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, प्रसिद्ध डल झील, तुलियन झील और लिद्दर घाटी बेस्ट जगह है. बता दें कश्मीर का इतिहास बहुत पुराना है. यहां पर अलग-अलग धर्म और संस्कृति का विविधता है. इसमें इस्लाम, हिन्दू, बौद्ध और सिख धर्मों के अनुयायी रहे हैं. कश्मीर एक आकर्षक पर्वतीय प्रदेश है जिसमें कई सुंदर और रोमांचक जगहें हैं. जहां आप घूमने जा सकते हैं.
केरल
केरल अपने हरे-भरे नैचुरल ब्यूटी, खूबसरत और अद्भुत समुद्र तटों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. इसे ‘मलबार तट’ भी कहा जाता है. लोग यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं. यह घने वन्यजीवन और नेचुरल ब्यूटी से भारा हुआ है. यहां पर्वतारोहण, वन्यजीवन सफारी, बॉटेंकल गार्डन, प्लांटेशन, झीलें और धाराएं हैं जिनका अनुभव खास रहता है. इतना ही नहीं केरली संस्कृति और पैगोडा नृत्य की प्रसिद्धि के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कोच्चि, मुन्नार, मारारी बीच, पद्मनाभस्वामी मंदिर और चेम्बरा पीक लोकप्रिय स्थान हैं जहां आप जा सकते हैं.
राजस्थान
राजस्थान घूमने के लिए आप यहां पिंक सिटी, जयपुर का टूर पैकेज ले सकते हैं. हवा महल, जंतर मंतर और अंबर किले की यात्रा कर सकते हैं. यदि आप अपने काम से 3-5 दिन की छुट्टी ले सकते हैं, तो आपको रेगिस्तान की सफारी के लिए जोधपुर की यात्रा की योजना जरूरी बनानी चाहिए. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहा पिछोला झील और फतेह सागर झील सबसे अधिक प्रसिद्ध है. कोई विशिष्ट राजस्थानी व्यंजनों जैसे- दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, बाजरे की रोटी और घेवर जैसी मिठाइयों भरपूर आनंद आप यहां ले सकते हैं
तवांग
तवांग (Tawang) अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह एक छोटे से शहर के रूप में जाना जाता है और विशेष रूप से बौद्ध धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण गुम्फा हैं और विश्व प्रसिद्ध तवांग मोनास्ट्री भी स्थित है, जो बौद्ध संत गुरु पद्मसंभव के नाम पर स्थापित किया गया था. इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के साथ यहां घूमने जा सकते हैं.
ऋषिकेश
लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो गंगा नदी पर बना हुआ पुल है. यह पुल लक्ष्मण जी को समर्पित है. इस पुल का नाम लक्ष्मण झूला भारतीय इतिहास की एक प्रमुख कथा के अनुसार है. बता दें लक्ष्मण झूला का निर्माण 1929 में हुआ था और यह प्राचीन तार से बना है, जिसे पुल बनाने के लिए उपयोग किया गया है. इस पुल की लम्बाई लगभग 450 फीट है और इसका उचाई लगभग 70 फीट है. यह पुल ऋषिकेश के मुख्य बाजार और राम झूला के बीच में स्थित है. लक्ष्मण झूला पर चलना एक अनोखा अनुभव है. यहां से गंगा नदी का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. इस पुल पर पर्वतीय वातावरण का आनंद लेने के लिए भी लोग आते हैं. यहां पर्यटक शांतिपूर्वक सैर करते हैं और धार्मिक वातावरण में आत्मा की शांति और सकारात्मकता का अनुभव करते हैं.
बैजनाथ
बैजनाथ महादेव मंदिर, ऋषिकेश शहर में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसे प्राचीन काल से भगवान शिव के प्रमुख पर्वतीय स्थलों में से एक माना जाता है. बैजनाथ मंदिर पवित्र गंगा घाट के निकट स्थित है और यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. इस मंदिर का नाम श्री वैद्यनाथ महादेव से भी संबंधित है. इस मंदिर की प्रतिमा भगवान शिव की त्रिपुंड चिह्न से सजी हुई है. बता दें बैजनाथ महादेव मंदिर का मुख्य उत्सव शिवरात्रि को मनाया जाता है, जिसे भगवान शिव के जन्मदिन के रूप में माना जाता है. इस दिन भगवान शिव के भक्त भजन, कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.