13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 Live Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकेंगे एशिया कप के मुकाबले, जानें पूरी डिटेल

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को केंडी में होगी. यहां जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे एशिया कप के मैच लाइव.

Asia Cup 2023 Live Streaming Details: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएग, जिसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल सहित 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट से जुड़ी हर डिटेल्स.

वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2023

आपको बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. साल 2018 में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में कराया गया था, जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था. एशिया कप 2023 की 6 टीमों दो ग्रुपों में बांटा गया है. पाकिस्तान, नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में जगह दी गई है. राउंड-रॉबिन फॉर्मट के आधार पर एक ग्रुप में मौजूद सभी टीमें एकदूसरे से एक बार भिड़ेंगी. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, जहां चारों टीमें एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. सुपर-फोर स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी.

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. अगर ग्रुप स्टेज में कोई उलटफेर नहीं हुआ तो दोनों टीमें फिर से सुपर-फोर चरण में भिड़ेंगी. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर-फोर में भी टॉप-दो रहीं, तो फाइनल में भी इन दोनों की भिड़ंत होगी.

कब शुरू होगा एशिया कप 2023?

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और ये 17 सितंबर तक चलेगा.

एशिया कप 2023 में कितने मैच खेले जाएंगे?

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 30 अगस्त को और फाइनल 17 सितंबर को होगा.

किन मैदानों में खेले जाएंगे एशिया कप 2023 के मैच?

एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में और श्रीलंका के पल्लेकेले स्थित पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

कितने बजे से शुरू होंगे एशिया कप 2023 के मैच?

एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होने वाले सभी मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होंगे. वहीं श्रीलंका में होने वाले मैच स्थानीय समयानुसार और भारतीय समयानुसार दोपहर 1 और दोपहर 2 बजे से होंगे.

कहां देख सकेंगे एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग?

एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर देखी जा सकेगी. डिज्नी + हॉटस्टार ने जून में घोषणा की थी कि मोबाइल ऐप पर यूजर्स एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के मैच फ्री में देख सकेंगे.

कहां देख सकेंगे एशिया कप 2023 का लाइव ब्रॉडकास्ट?

एशिया कप 2023 के मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sport) पर देखा जा सकेगा. इसमें टीवी में मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल 1 हिंदी और इंग्लिश के अलावा एचडी में भी किया जाएगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

Also Read: Asia Cup 2023: एशिया कप में उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, रोहित शर्मा की नजरें धोनी के रिकॉर्ड पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें