iPhone 14 Offers: आने वाले कुछ ही दिनों में Apple दुनिया के सामने अपने iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है. ऐसे में लोगों के बीच उसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. इसे आने में भले ही कुछ समय बाकी है लेकिन, आप अगर चाहें तो इस समय iPhone 14 को जरूर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था और इसे बायर्स के तरफ से काफी ज्यादा पसंद भी किया गया. इस स्मार्टफोन को इसका डायनामिक आइलैंड अलग बनाता था. अगर आप भी iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें फिलहाल इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत और भी कम हो जाती है. जानकारी के लिए बता दें जिस समय इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था उस समय इसके 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई थी. लेकिन, फिलहाल यह स्मार्टफोन कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स पर महज 67,990 रुपये में ही सेल के लिए उपलब्ध है. इसका सीधा मतलब है कि अगर आप चाहें तो इस स्मार्टफोन को अभी खरीदकर 11,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले आपके लिए इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बाद 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन की स्क्रीन 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है और कंपनी ने इसके प्रोटेक्शन के लिए सिरेमिक शील्ड सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, बात करें स्टोरेज की तो इसमें आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं. इनमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं, इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रन्ट में 12 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स पर इसपर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस स्मार्टफोन के 128GB मॉडल को 67,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया रहा है. एक्सचेंज ओफर का फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को महज 61,000 रुपये में ही खरीद सकेंगे. केवल यहीं नहीं, अमेजन पे ICICI बैंक कार्ड ऑप्शन चुनने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 1,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है. वहीं, अगर आप इस स्मार्टफोन के 256GB मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत 89,900 रुपये है लेकिन 11,901 रुपये की छूट के बाद आप इसे महज 77,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें यहां आपको स्मार्टफोन के कीमत पर डिस्काउंट के अलावा, कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पेमेंट पर 4,000 रुपये की छूट दे रही है. इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर की सुविधा दी जा रही है.