24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: टिनप्लेट कंपनी में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर होगी बहाली, ये है आखिरी तारीख

आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई और डिप्लोमा जरूरी है. दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. आईटीआई वाले आवेदक के लिए एक वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग आवश्यक है.

जमशेदपुर, अशोक झा: टाटा स्टील की आनुषंगिक इकाई टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) में आईटीआई व डिप्लोमा किए कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के लिए बहाली निकली है. इसमें पूर्व कर्मचारियों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल व ऑपरेटर ट्रेनी के लिए निकली बहाली पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है. वैसे कर्मचारी, जो अपने एक पुत्र को अपनी सेवा के आधार पर बहाल करा चुके हैं, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे. ट्रेनिंग के दौरान आईटीआई को पीएफ योगदान के साथ 9500 और डिप्लोमा धारकों को 13 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा.

40 वर्ष से अधिक नहीं हो आयु

टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) में नौकरी का शानदार मौका है. आवेदक की आयु एक अगस्त 2023 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आईटीआई किये वैसे आवेदक, जिन्होंने नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) की एक साल की ट्रेनिंग कर चुके हैं, उन्हें तीन साल की ट्रेनिंग होगी, जबकि डिप्लोमा धारकों को दो साल की ट्रेनिंग होगी.

Also Read: PHOTOS: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती

ये कर सकते हैं अप्लाई

आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई और डिप्लोमा किए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. दूरस्थ शिक्षा करने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. आईटीआई वाले आवेदक एक वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग किए हों. आवेदक को मार्कशीट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, संबंधित कर्मचारी का आइडी कार्ड, मेडिकल बुक या सर्विस सर्टिफिकेट की मूल प्रति साथ रखना अनिवार्य होगा. आवेदक का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से होगा. इसमें सफल हुए आवेदक की मेडिकल जांच टिनप्लेट अस्पताल में होगी.


Also Read: साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले बंगाल के जयदेव राउत का रांची में जोरदार स्वागत, रक्तदान को लेकर कर रहे जागरूक

एनएस-4 और एनएस-7 में किए जायेंगे बहाल

प्रशिक्षण अवधि पूरा करने के बाद आइटीआइ करने वालों को कंपनी एनएस-4 और डिप्लोमा धारकों को एनएस-7 में बहाल करेगी.

Also Read: रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, एकल अभियान व ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन

9500 से 13 हजार मिलेगा स्टाइपेंड

ट्रेनिंग के दौरान आईटीआई को पीएफ योगदान के साथ 9500 और डिप्लोमा धारकों को 13 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग के दौरान 12 दिन का कैजुअल लीव, 15 दिन का सिक लीव और टिनप्लेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी.

Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम, मजदूरी कर घर-परिवार चलाती थी मृतका

इन पदों के लिए होगी बहाली

टेक्निकल ट्रेनी: आईटीआई इन ओवरहेड क्रेन ऑपरेशन, ऑपरेशन मेंटेनेंस, प्लांट सर्विसेज, सीओएमडी, क्वालिटी एश्योरेंस में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई, टर्नर व मैकेनिस्ट

Also Read: रोजगार मेला: झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं से कही ये बात

इन पदों के लिए होगी बहाली

ऑपरेटर ट्रेनी: डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आटोमोबाइल, टूल एंड डाई मेकिंग, मेकाटानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन के लिए ऑपेरशन, मेंटेनेंस, प्लांट सर्विस, क्वालिटी एश्योरेंस

Also Read: सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें