भुवन बाम को आज कौन नहीं जानता. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है और उनपर ढेर सारे लाइक्स एंड कमेंट्स भी आते है. भुवन ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
भुवन बाम अब कॉन्टेंट क्रिएटर से एक्टर बन चुके है और उन्होंने अपने पहले शो ढिंडोरा के साथ अपने अभिनय कौशल को भी साबित किया. उनकी पहली डिजिटल सीरीज 2023 की अब तक की तीसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई.
एक छोटे से स्टार्ट-अप से भारत के सबसे अमीर डिजिटल कॉन्टेंट निर्माता तक भुवन बाम की यात्रा काफी अद्भुत रही है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 17 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
भुवन एक साधारण शुरुआत से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी डिजिटल प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं. बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआती नौकरी में मात्र 5000 रुपये कमाए थे.
एक्टिंग के अलावा भुवन बाम ने एक आगामी लोकप्रिय एनिमेटेड सीरिज में अपनी आवाज दी है. कहा जा रहा है कि वो एक एक्शन फिल्म का भी हिस्सा होंगे. हालांकि इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
भुवन बाम कपिल शर्मा के शो में भी आ चुके है. बता दें कि भुवन नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और सफलता की सीमाओं को फिर से परिभाषित कर रहे हैं.
भुवन बाम ने कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ तसवीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘छोटी-छोटी आंखे बड़े-बड़े ख्वाब.’ तसवीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है.