दुनिया को बहुत जल्द नया मिस वर्ल्ड मिलने वाला है. सबसे बड़ी बात है कि इसका फैसला धरती के स्वर्ग, यानी कश्मीर में होने वाला है. दरअसल मिस वर्ल्ड 2023 की मेजबानी 27 साल बाद भारत को मिली है. कश्मीर में होने वाले इस आयोजन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.
मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया ने की घोषणा
भारत में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2023 की घोषणा मिस वर्ल्ड की सीईओ जूली एरिक मॉर्ले ने सोमवार को किया. उन्होंने बताया, मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता यानी इसके 71वें संस्करण का आयोजन कश्मीर में होगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत के अलग-अलग 28 जगहों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. नवंबर-दिसंबर में इसके ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा.
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का एक दिवसीय यात्रा पर कश्मीर पहुंची
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकदिवसीय यात्रा पर कश्मीर पहुंची. पोलैंड की बिलावस्का ने भारत की ओर से मिस वर्ल्ड प्रतिनिधि सिनी शेट्टी समेत प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं के साथ यहां एक पांच सितारा होटल में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ नाश्ते का आनंद लिया.
आखिरी बार 1996 में भारत में हुआ था मिस वर्ल्ड का आयोजन
भारत में इस साल के अंत में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता यानी इसके 71वें संस्करण से पहले बिलावस्का की जम्मू-कश्मीर यात्रा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेता की पहली यात्रा है. भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है और लगभग तीन दशकों के बाद प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी वर्ष 1996 में की थी.
प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना सपना साकार होने जैसा होगा: मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने कहा है कि अगर मौका मिलता है तो वह पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहेंगी. मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष व सीईओ जूली एरिक मॉर्ले के साथ कश्मीर की एक दिवसीय यात्रा पर आईं पोलैंड में जन्मीं बिलावस्का ने प्रियंका को एक बड़ी हस्ती बताया. बिलावस्का ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह एक सपना सच होने के समान होगा. वह एक अद्भुत मिस वर्ल्ड, एक बड़ी हस्ती और एक बेहतरीन फिल्म स्टार हैं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा.
2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. इस साल के अंत में प्रतियोगिता के लिए भारत को मेजबान के तौर पर चुनने के बारे में पूछे जाने पर बिलावस्का ने कहा भारत की मशहूर मेहमान नवाजी के कारण ऐसा हुआ है. वह विविध भारतीय व्यंजनों की मुरीद हैं. उन्होंने कहा, हमने महसूस किया कि भारतीय लोग अपने आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध हैं. हम जहां भी जाते हैं, वे हमारा बहुत अच्छे से स्वागत करते हैं और भारत बहुत विविधतापूर्ण है, लेकिन लोगों के दिलों में मूल्य हमेशा एक जैसे हैं. यह अच्छाई और दयालुता वाला देश है. हम वास्तव में यहां घर जैसा महसूस कर रहे हैं.
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने की दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात के बाद कहा, मैं इस मुलाकात से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. हम सभी यहां भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. भारत G20 की मेजबानी भी कर रहा है. मैं भारत में लगभग 140 देशों का स्वागत करने और दुनिया को भारत की सुंदरता और संस्कृति से अवगत कराने के लिए उत्सुक हूं.
#WATCH | " I'm so honoured to have this meeting and I'm grateful for the time and hospitality. The message I got is that we all here are very excited to host 71st Miss World in India…India is great in many areas including science, and the space sector, India is hosting the… pic.twitter.com/OYxoTcipxQ
— ANI (@ANI) August 29, 2023