UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम होने के साथ मौसम में उमस का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते 48 घंटे में कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 31 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इसके बाद 1 सितंबर से 4 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वांचल में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश में अगले चार दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है.
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी विक्षोभ में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर अपनी धुरी के साथ चल रहा है. लक्षद्वीप के उत्तर में केरल के उत्तरी तट के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है. मौसम की इन परिस्थितियों का असर प्रदेश के तापमान में देखने को मिल सकता है.