22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना समेत पूर्व मध्‍य रेलवे की 40 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें 80 से 90 की स्पीड में चलेंगी, जानिए क्यों?

बीएनआइ कार्य कार्य करने को लेकर रेलवे ने 20 सितंबर से पांच अक्तूबर तक यह फैसला लिया गया है कि पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों सहित पूर्व मध्य रेलवे की 40 ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों की स्पीड कम किया जाए

वाराणसी जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण एक से 19 सितंबर तक प्री-बीएनआइ कार्य, 20 सितंबर से पांच अक्तूबर तक बीएनआइ कार्य और छह से 15 अक्तूबर तक एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसके कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों सहित पूर्व मध्य रेलवे की 40 ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों की स्पीड 80 से 90 किमी प्रति घंटे कर दी गयी है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

-22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस : 31 अगस्त से 13 अक्तूबर तक.

-13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस : 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक

-14004/14523 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस : – 10, 14, 17, 21, 24, 28 सितंबर और 1, 5, 8 व 12 अक्तूबर

-15635/15636 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस : 15, 22, 29 सितंबर और 6 व 13 अक्तूबर

-15667/15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस : 23, 30 सितंबर और 7 व 14 अक्तूबर

– 18103/18104 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस : 18, 20, 25, 27 सितंबर और 2, 4, 9 व 11 अक्तूबर

-19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस : अप में 24 सितंबर और 1 व 8 अक्तूबर और डाउन में 10 अक्तूबर

– 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस : अप में 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्तूबर और डाउन में 13

– 03649/03650 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल : 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक

09417/09418 अहमदाबाद-पटना स्पेशल : अप में 18, 25 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर और डाउन में 10 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें