14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के महावीर कैंसर संस्थान के डाक्टरों का कमाल, सफलतापूर्वक किया थर्ड स्टेज लंग कैंसर का जटिल ऑपरेशन

पटना के महावीर कैंसर संस्थान में लंग कैंसर के तीसरे स्टेज को सफलतापूर्वक ऑपरेशन के द्वारा ठीक किया गया. सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डा. नवीन कुमार और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया. इस सर्जरी के बाद संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने बधाई दी है.

पटना के महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को फेफड़ों के कैंसर का जटिल ऑपरेशन कर के एक 72 वर्षीय वृद्ध महिला की जान बचाई है. सर्जरी के बाद महिला मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है. इस जटिल ऑपरेशन के सफलतापूर्वक होने के बाद महावीर कैंसर संस्थान के कैंसर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों, नर्सों और कर्मियों को महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने बधाई दी है.

सर्जरी से पहले किया गया तीन साइकिल किमोथेरेपी

सर्जरी के बाद संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एलबी सिंह ने बताया कि मधुबनी जिला के ग्राम दुधैला के निवासी वासुदेव नारायण सिंह की 72 वर्षीय पत्नी सीता देवी बाएं फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थी. शुरूआत में बीमारी स्थानीय स्तर पर तृतीय स्टेज में विकसित हुई थी. इसमें मीडियास्टिनल प्लूरा और मल्टीपल मीडियास्टिनल लिम्फैडेनोपैथी शामिल थी. शुरूआत में किमोथेरेपी की चिकित्सा निदेशक एवं विभागाध्यक्ष उसे डा. मनीषा सिंह की देख-रेख में सीता देवी का इलाज तीन साइकिल किमोथेरेपी से किया गया.

जटिल ऑपरेशन की गई सफलतापूर्वक

किमोथेरेपी देने के बाद कैंसर रोग ने आंशिक रूप से प्रतिक्रिया दी. इसके बाद सर्जरी करने का फैसला लिया गया. फिर मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डा. नवीन कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया. ट्यूमर बायें फेफड़े के नीचले लोब में इन्फीरियर पल्मोनरी भेन को पकड़े हुये था. जिसे निकालना अपने आप में एक चैलेंज तो था ही ऑपरेशन प्रक्रिया भी काफी जटिल थी. जिसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया.

ऑपरेशन के बाद मरीज को दी गई किमोथेरेपी

सर्जरी टीम द्वारा फेफड़े के निचले लोबेक्टॉमी के साथ बाएं मीडियास्टिनल लिम्फैडेनेक्टॉमी का सर्जरी किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी बहुत अच्छी तरह से हुई. पोस्ट ऑपरेटिव बायोप्सी में नकारात्मक मार्जिन के साथ रेसिड्डुयल डिजीज था. ऑपरेशन के बाद मरीज को पुनः किमोथेरेपी दी गयी. मरीज की स्थिति अब बहुत अच्छी है. मरीज अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से कर रही है.

फेफड़े का कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारी में से एक

संस्थान की चिकित्सा निदेशक डा० मनीषा सिंह ने कहा कि फेफड़े का कैंसर पूरी दूनिया में सबसे घातक बीमारियों में से एक है. समय रहते इसका इलाज करवाना अति आवश्यक है. महावीर कैंसर संस्थान देश का एक अग्रणी संस्थान है, जहां हम नियमित रूप से वक्ष कैंसर के मामलों की जांच कर रहे हैं, जो तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है.

Also Read: महावीर कैंसर संस्थान में सस्ती कीमत पर मिलेगी कैंसर की दवाइयां, जानिए जरूरतमंदों को और क्या मिल रही सुविधाएं

अस्पताल में मरीजों को दी जाति है आर्थिक सहायता

बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ़ में स्थित महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र बहुत ही कम समय में बिहार-झारखंड के कैंसर रोगियों के लिए इलाज का केंद्र बन गया है. इस अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए महावीर मंदिर पटना के तत्वाधान में मरीजों कई तरह की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है.

रिपोर्ट: अजीत यादव, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें