iQOO Z7 Pro Launch Today: iQOO के स्मार्टफोन्स दुनियाभर में काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स मुकी तौर पर परफॉरमेंस के लिए पसंद किए जाते हैं. अगर आप कम कीमत पर अपने लिए एक परफॉरमेंस ऑरिएन्टेड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे iQOO के स्मार्टफोन्स को चेकआउट करने की सलाह देंगे. बता दें iQOO के जो स्मार्टफोन्स होते हैं उनमें आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप दिया जाता है जिस वजह से कंपनी ने काफी कम समय में ही परफॉरमेंस लवर्स के बीच अपनी जगह बना ली. अब अपने इसी पोर्ट्फोलीओ का विस्तार करते हुए कंपनी आज अपने Z7 Pro को दुनिया के सामने पेश करने वाली है. कंपनी की माने तो यह स्मार्टफोन कम केमत पर जबरदस्त और प्रीमियम लुक्स लेकर आएगा. कंपनी अपने इस नये स्मार्टफोन को फास्ट स्पीड और स्लिम डिजाइन के साथ दुनिया के सामने पेश करने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने या गई है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी बातों को विस्तर से जानते हैं.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होने बाह्यद ही जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो जानकारी सामने आई है उससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको एक बड़ा 3D कर्व्ड सुपर विजन AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 120 Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करेगा. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. वहीं, अगर स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को ब्लू लगून और ग्रेफाइट मैट कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे दुनिय के सामने पेश करने वाली है. स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने के बाद इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाईट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. अगर आप सोच रहे है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी तो बता दें फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए 25,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाए. स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी इस बात का खुलासा आज इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.