13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज रिंकू सिंह तूफानी पारी खेलने को तैयार, दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री फ्री

यूपी T20 लीग के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम को देखते हुए यूपीसीए ने स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री फ्री कर दी है. आज से सभी मैच को देखने के लिए दर्शक ग्रीन पार्क में बिना टिकट के जा सकेंगे.

UP T20 League: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज में पहली बार हो रही यूपी T20 लीग के दूसरे दिन गुरुवार को ग्रीन पार्क (Green Park) में आईपीएल के रिंकू सिंह समेत प्रियम गर्ग, ध्रुव चंद्र जुरैल जैसे धुरंधरों का रोमांच देखने को मिलेगा.

कानपुर (Kanpur) में आज पहला मैच गोरखपुर लॉयंस (Gorakhpur Lions) और लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) में होगा. वहीं, दूसरा मैच मेरठ मारविक्स (Meerut Mavericks) और काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) में होगा. ध्रुव चंद्रजुरैल की कप्तानी में गोरखपुर की टीम टूर्नामेंट में प्रियम गर्ग की लखनऊ का सामना करने उतरेगी. वहीं लीग के पहले दिन स्टेडियम में दर्शकों की कमी को देखते हुए यूपीसीए ने आज से स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए फ्री कर दिया है.


स्टेडियम का टिकट फ्री

यूपी T20 लीग के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम को देखते हुए यूपीसीए ने स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री फ्री कर दी है. आज से सभी मैच को देखने के लिए दर्शक ग्रीन पार्क में बिना टिकट के जा सकेंगे. बता दें कि कानपुर में इस लीग के कुल 33 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 30 मैच सभी टीमों के साथ होंगे. वहीं दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा. हालांकि यूपीसीए ने कुछ स्कूलों में पास भी बांटे हुए हैं.

रनों की होगी बारिश

लीग को लेकर कानपुर के कमला क्लब में बुधवार को काशी रुद्रांश और मेरठ की टीम ने जमकर अभ्यास किया. गुरुवार को होने वाला पहला मैच पांच नम्बर पर और दूसरा तीन नम्बर पिच पर होगा. पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि दोनों ही पिचों पर रनों की बारिश होगी.

Also Read: UPPCS J 2022 Result: मेधावियों ने बताई टॉपर बनने की कहानी, प्रतियोगी परीक्षाओं में ये है सक्सेस का सीक्रेट
पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स के बीच

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) की टीम

  • ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता.

लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) की टीम

  • प्रियम गर्ग, यश दयाल (मार्की प्लेयर), अनंजय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, आराध्य यादव, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्यप्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज.

दूसरा मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रांश के बीच

ये है काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) की टीम

  • करन शर्मा, शिवम मावी (मार्की प्लेयर), प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, अर्नव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिवन सिंह बिसेन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह.

ये है मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks) की टीम

  • रिंकू सिंह(आईपीएल प्लेयर), कार्तिक त्यागी (मार्की प्लेयर), दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पुरनांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें