23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबादः तालाब में डूबने से एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत, मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल

चरवाहों के शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तालाब से पांच बच्चों को निकाला . आनन फानन में उन लोगों को कासमा के एक निजी क्लीनिक ले गए जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव के एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी बच्चे एक ही गांव के हैं. इसमें दो सगा भाई भी शामिल है. मृतकों की पहचान सोनारचक गांव निवासी अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र की नीरज कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रुप में हुई है.

ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ के समीप जेसीबी से खुदाई कराकर एक तालाब को छोड़ दिया गया है. आज रक्षा बंधन है. बहनों से राखी बंधवाकर सभी बच्चें पहाड़ के समीप तालाब में स्नान करने गए हुए थे. नहाने के दौरान सभी गहरे पानी मे चले गए. जहां डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी.

चरवाहा की पड़ी नजर

तालाब के समीप कुछ चरवाहा जानवर को चरा रहे थे. चरवाहों की नजर जब पोखर के किनारे तट पर रखे चार-पांच कपड़ो पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ. शक होने के बाद चरवाहों में शोरगुल किया. चरवाहों के शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तालाब से पांच बच्चों को निकाला . आनन फानन में उन लोगों को कासमा के एक निजी क्लीनिक ले गए जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मौके पर अफरा तफरी मच गई. आसपास के इलाकों में इस खबर के बाद सनसनी फैल गई.

सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस-प्रशासन

वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीण सड़क पर सभी बच्चों के शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

सासाराम में आपसी विवाद में चली गोली, एक की मौत

बिहार के रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के भावाडीहरी गांव में आपसी विवाद को लेकर चली गोली एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि भावाडिहरी गांव में बुधवार की रात रवींद्र कुमार सिंह व उनके चचेरे भाई का किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, गोली रवींद्र कुमार सिंह के सीने के बगल में जा लगी. इससे वह जख्मी हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी रविंद्र कुमार सिंह को इलाज के लिए नोखा ले गए. लेकिन, जख्मी रविंद्र के ्स्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात में वीरेंद्र कुमार सिंह को अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा. इसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली वीरेंद्र सिंह को जा लगी. इससे उनकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. इस घटना के बाद से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें