मुंबई में गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’की बैठक शुरू हो गयी. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए हैं.
हम सभी एकजुट होकर देश से मिटायेंगे गरीबी और बेरोजगारी : लालू
मुंबई पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि ‘इंडिया’ के मायने हैं कि हम सभी एकजुट होकर देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई हटाएं. उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबी, बेरोजगारी और किसान कल्याण के मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही है. ‘इंडिया’ की बैठक में हम एक साझा कार्यक्रम तैयार करने पर काम करेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता खुद चाहती है कि उनके सामने एक सही विकल्प रखा जाये. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को जनता करारा जवाब देना चाहती है. अगर हम एकजुट नहीं होते तो जनता माफ नहीं करती.