Conjunctivitis : राजधानी में कंजक्टिवाइटिस (आइफ्लू) की समस्या से सबसे ज्यादा बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. स्कूल में एक बच्चे से यह संक्रमण कई बच्चों तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में स्कूलों द्वारा सख्त निर्देश जारी किया जा रहा है कि अगर आपके बच्चे की आंख में जलन या लालिमा है, तो स्कूल नहीं भेजें.
- कंजक्टिवाइटिस के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं :
- आपकी आंखों के भीतरी पलकों या सफेद भाग में लाली दिखाई देती है
- आंखों से आंसू गिर सकते हैं
- सोने के बाद, आपकी पलकों पर गाढ़ा पीला स्राव जम सकता है
- आपकी आंखों से हरा या सफेद स्राव हो सकता है
- एक या दोनों आँखों में किरकिराहट महसूस हो सकती है
- आँखों में खुजली, विशेषकर एलर्जी के कारण हो सकती है
- धुंधली दृष्टि का अहसास हो सकता है
- प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि हो सकती है
- यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको आँख के विशेषज्ञ या आँख चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए