13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: बाबा मंदिर में 54.28 लाख श्रद्धालुओं ने किया जर्लापण, 23.64 करोड़ रुपये की हुई आमदनी

अब भादो में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला की तरह भादो मेले में भी श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण की सुविधा मिलेगी. मंदिर, रूट लाइन और कांवरिया पथ पर भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.

देवघर: सभी के सहयोग से राजकीय श्रावणी मेला 2023 का सफल समापन हो गया. पूरी प्रशासनिक और पुलिस की टीम और समस्त देवघरवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद. ये बातें डीसी विशाल सागर ने श्रावणी मेले के समापन के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस में कहीं. देवघर सर्किट हाउस में डीसी ने जानकारी दी कि सावन खत्म होते ही गुरुवार दोपहर बाद से ही अरघा हटा लिया गया है. अब भादो में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष दो माह का सावन था, बीच में एक माह मलमास था, इसलिए 54.28 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. श्रद्धालुओं से बाबा मंदिर को 6.44 करोड़ की आय हुई, जबकि विभिन्न विभागों से कुल 23.74 करोड़(मंदिर सहित) की आय प्राप्त हुई. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला की तरह भादो मेले में भी श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण की सुविधा मिलेगी. मंदिर, रूट लाइन और कांवरिया पथ पर भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.

बाबा मंदिर को सर्वाधिक आय शीघ्र दर्शनम से

डीसी ने बताया कि बाबा मंदिर को विभिन्न मंदिरों और शीघ्र दर्शनम से 6 करोड़ 44 लाख, 30 हजार 770 रुपये की आय हुई है, इसमें सर्वाधिक 4 करोड़ 08 लाख, 74 हजार 700 रुपये शीघ्र दर्शनम से प्राप्त आय शामिल है. दो माह में कुल एक लाख 36 हजार 249 श्रद्धालुओं ने बाबा का शीघ्र दर्शनम किया. पूरे मेले के दौरान 2 लाख 29 हजार 388 श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गयी है.

Also Read: रांची: ओरमांझी में ट्रिपल मर्डर, मामूली विवाद में दोनों पत्नियों समेत पति को मार डाला, पांच आरोपियों से पूछताछ

विभिन्न विभागों की आय 17.20 करोड़

देवघर के डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेले में देवघर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को बाबा मंदिर सहित 23.64 करोड़ से अधिक की आय हुई है, बाबा मंदिर को छोड़ अन्य सभी विभागों को कुल 17.20 करोड़ की आय हुई है. इसमें सर्वाधिक 13.57 करोड़ से अधिक की आय वाणिज्यकर से हुई है. परिवहन विभाग को 2.49 करोड़, विद्युत विभाग को 64.85 लाख, नगर निगम को 47.62 लाख, खाद्य सुरक्षा अर्थ दंड से 38,700, खाद्य प्रतिष्ठानों के निबंधन व लाइसेंस से 1.84 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है. इस वर्ष श्रावणी मेले के दौरान 31 सूचना केंद्रों में 29,994 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया. वहीं मेला क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में 2.29 लाख कांवरियों का चिकित्सा की गयी.

Also Read: I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

भादो मेले में शहर की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगी

एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा भादो मेले में शहर की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगा. सेवा भाव से भादो में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षित जलार्पण करायें. उन्होंने श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ सहित जिला पुलिस और स्थानीय स्तर पर तैनात किये गये पुलिस वॉलंटियर्स के योगदान की सराहना की. एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से काम करने वाले चार हजार पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी डॉ ताराचंद, एसडीओ दीपांकर चौधरी, डीपीआरओ रवि कुमार सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: मां-बेटी का रिश्ता शर्मसार, नाबालिग से दरिंदगी करने वाले सौतेले पिता व मां को पुलिस ने भेजा जेल

श्रावणी मेले में विभिन्न स्रोतों से अब तक प्राप्त आय

बाबा मंदिर : 6.44 करोड़

परिवहन विभाग : 2.49 करोड़

वाणिज्य कर(एसजीएसटी सहित) : 13.58 करोड़

विद्युत विभाग : 64.85 लाख

नगर निगम के विभिन्न टैक्स : 47.62 लाख

खाद्य सुरक्षा अर्थ दंड : 38,700

खाद्य प्रतिष्ठानों के निबंधन व लाइसेंस से : 1.84 लाख

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.40 लाख रुपये जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें