21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : दुआरे सरकार के तहत आज से लगेंगे कैंप, चार नयी योजनाओं के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

18 से 30 सितंबर तक सेवाएं प्रदान की जायेंगी. हालांकि इस दौरान सार्वजनिक छुट्टी व रविवार के दिन कोई शिविर नहीं लगेगा. बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से अब तक दुआरे सरकार शिविर के छह संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है.

पश्चिम बंगाल में दुआरे सरकार व पाड़ाय समाधान योजना फिर से शुरू होनेवाली है. दुआरे सरकार व पाड़ाय समाधान शिविर एक से 16 सितंबर तक चलेगा. इस बार दुआरे सरकार शिविर से कुल 35 योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत कराये जा सकेंगे. इस बार दुआरे सरकार में चार नयी योजनाएं जोड़ी गयी हैं, जिनमें प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण और बुजुर्गों के लिए पेंशन लाभ भी शामिल है.

18 से 30 तक प्रदान की जायेंगी सेवाएं

यह जानकारी राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव एचके द्विवेदी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. उन्होंने बताया कि एक से 16 सितंबर तक दुआरे सरकार शिविर के तहत आवेदन जमा लिये जायेंगे. 18 से 30 सितंबर तक सेवाएं प्रदान की जायेंगी. हालांकि इस दौरान सार्वजनिक छुट्टी व रविवार के दिन कोई शिविर नहीं लगेगा. बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से अब तक दुआरे सरकार शिविर के छह संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है. इसके तहत अब तक 4.66 लाख से अधिक शिविर लगाये गये थे, जहां से 7.20 करोड़ सेवाएं प्रदान की गयी हैं. वहीं, अब तक दुआरे सरकार शिविर में अब 9.65 करोड़ नागरिक पहुंच चुके हैं. वहीं, सातवें संस्करण में इस बार करीब दो लाख शिविर लगाये जायेंगे. प्रति सप्ताह 14-15 हजार शिविर लगाये जाने की योजना है. वहीं, इस बार 36 फीसदी मोबाइल कैंप लगाये जायेंगे. सुदूर क्षेत्रों में इस तरह के कैंप लगाये जायेंगे. इस बार दुआरे सरकार के सही तरह से संचालन के लिए 41 वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
किन-किन योजनाओं के लिए किया जा सकेगा पंजीकरण

बताया गया है कि इस बार शिविर में राज्य सरकार के 17 विभागों को शामिल करते हुए लगभग 35 योजनाओं में पंजीकरण के लिए सेवाएं दी जायेंगी. इन योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, रूपश्री, खाद्य साथी, कन्याश्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मेधाश्री, शिक्षाश्री, ऐक्यश्री, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, कृषक बंधु, जय जौहर, तफशीली बंधु, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (कृषि), किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), कारीगर व वीवर्स क्रेडिट कार्ड, एसएचजी क्रेडिट कार्ड, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना, मानविक, कृषि भूमि में उत्परिवर्तन और भूमि अभिलेखों में छोटी त्रुटियों का सुधार, नया बैंक खाता खोलना, आधार कार्ड, जमीन का म्यूटेशन, मछुआरों का पंजीकरण, मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड, पट्टा के लिए आवेदन, बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना, बांग्ला कृषि सेच, बिजली की नयी कनेक्शन, बिजली शुल्क में छूट सहित 35 योजनाएं शामिल हैं.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
इन चार नयी योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण

वरिष्ठ नागरिक पेंशन, जो अब तक अनुसूचित जनजाति और आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए ही था, अब इस योजना का लाभ हर जाति वर्ग के लोग उठा सकेंगे. 60 वर्ष व इससे अधिक उम्रवाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, पहली बार प्रवासी श्रमिक व उनके परिवार के लोगों का पंजीकरण कराया जायेगा. भारत या दूसरे देशों में श्रमिक का कार्य करने वाले बंगाल के निवासियों का पंजीकरण किया जायेगा. उदयम पोर्टल के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) व टेक्सटाइल सह तांती का कार्य करने वाले श्रमिकों का भी पंजीकरण किया जायेगा.

Also Read: Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें