22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OneUI 6 Beta: भारत में बीटा 2 का रोलआउट हुआ शुरू, इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट, होंगे ये बड़े बदलाव

दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कॉम्पनियों की श्रेणी में आने वाली सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए OneUI 6 Beta 2 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. केवल यहीं नहीं यूजर्स को इसके साथ ही कई अपडेट्स और बग फ़िक्सेस भी देखने को मिलेंगे.

OneUI 6 Beta 2 Starts Rolling Out: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी की श्रेणी में आने वाली सैमसंग के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. टेक इंडस्ट्री में इनसे सभी गैजेट्स काफी जबरदस्त साबित होते हैं. इनके स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. सैमसंग अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर अपने सॉफ्टवेयर और UI में बदलाव करती रहती है. हाल ही मे खबर आई है कि यूजर्स के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपने लेटेस्ट OneUI 6 Beta के दूसरे वर्जन को यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अब अगर यूजर्स चाहें तो आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सैमसंग के सभी स्मार्टफोन इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि, यह एक बीटा वर्जन है और टेस्टिंग के मकसद से पेश किया जा रहा है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक स्टेबल वर्जन नहीं है और इन्हें डाउनलोड करने से पहले आपको कुछ अहम बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

OneUI 6 Beta 2 के लिए ऐसे करें रजिस्टर 

अगर आप OneUI 6 Beta 2 अपडेट के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर सैमसंग मेम्बरस ऐप को ओपन कर लेना होगा. इसके बाद आपको ऐप के अंदर दिख रहे बैनर्स में One UI 6 बैनर को खोजना होगा. अगर आपको यह बैनर दिखाई नहीं देता है तो अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करें और बताए गए सभी स्टेप्स को दोबारा दोहराएं. इसके बाद दिखाए दे रहे बैनर पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद आपको एक नए OneUI 6 पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. अब आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना होगा और दिए गए सभी स्टेप्स को ठीक से पढ़कर और बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर के लिए एनरोल बटन को दबा दें.

इन डिवाइसेज को मिलेगा सपोर्ट 

इस अपडेट को कंपनी खास तर पर अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स के लिए पेश कर रही है. प्रीमियम सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S23 सीरीज शामिल हैं. बता दें Galaxy S23 सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाल समय में इस बीटा प्रोग्राम को कंपनी के अन्य डिवाइसेज के लिए भी पेश कर दे.

स्मार्टफोन पर कैसे करें डाउनलोड

अगर आप इस अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए रजिस्टर करने के प्रोसेस को पूरा करना होगा. इसके बाद सेटिंग्स को ओपन कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर चेक सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपने स्मार्टफोन के लिए One UI 6 बीटा अपडेट दिखाई देगा. जब यह ऑप्शन आपको दिखाई दे तो डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें. एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए तो अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें