September 2023 Vrishabh Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023 का मासिक राशिफल
वृषभ शुक्र ग्रह द्वारा शासित एक स्त्री प्रकृति की राशि है जिसके स्वामी ग्रह शुक्र है. इस राशि के जातक भावुक स्वभाव के होते हैं और सुंदरता की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. इन जातकों की कला, गीत-संगीत में विशेष रुचि होती है. दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए हर क्षण तैयार रहते हैं और दोस्ती को बनाए रखने में भी सक्षम होते हैं. दोस्तों के बीच इनका मान-सम्मान भी बहुत होता है. लंबी दूरी की यात्राओं में इनकी विशेष रुचि होती है.
कार्यक्षेत्र
सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, करियर के क्षेत्र वृषभ राशि के जातकों को अधिक से अधिक मेहनत करने की जरूरत हो सकती है, तभी अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है, क्योंकि इस माह शनि दसवें भाव में बैठे हैं और दसवां भाव करियर का भाव है, वहीं शनि एक चुनौतीपूर्ण ग्रह है.
आर्थिक
सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए यह माह आर्थिक जीवन के लिहाज से मुश्किल भरा हो सकता है. राहु और बृहस्पति की बारहवें भाव में युति के कारण जातक के खर्चे बढ़ सकते हैं.
राशि का स्वामी शुक्र की कमजोर स्थिति के परिणामस्वरूप अधिक खर्च हो सकते हैं और नुकसान भी जातकों को झेलना पड़ सकता है. साथ ही दूसरे भाव के स्वामी के रूप में बुध महीने के आखिरी में वक्री गति में आ जाएंगे और जिसके कारण पैसों का नुकसान होने की संभावना हो सकती है.
स्वास्थ्य
सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह वृषभ राशि जातकों को स्वास्थ्य में औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि इस माह बृहस्पति राहु के साथ बारहवें भाव में मौजूद है. वहीं छठे व पहले भाव का स्वामी शुक्र इस माह के दौरान कमजोर स्थिति में मौजूद है, जिसके परिणामस्वरूप जातक भावुक हो सकते हैं. साथ ही उच्च रक्तचाप और पाचन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हो सकते हैं.
प्रेम व वैवाहिक
सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, जो जातक प्रेम के बंधन में बंधे हैं उनके लिए यह माह कुछ खास रहने वाला प्रतीत नहीं हो रहा है. पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी हो सकती है. इस माह शादी और सगाई के योग बनते नजर नहीं आ रहे हैं. क्र जो कि प्यार और आकर्षण का ग्रह है, इस माह कमजोर स्थिति में हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्यार और शादी के लिए यह समय ज्यादा फलदायी नहीं हो सकता है.
पारिवारिक
सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह राहु के साथ बृहस्पति की मौजूदगी के चलते जातकों को पारिवारिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय
-
रोजाना 108 बार “ॐ दुर्गाय नमः” मंत्र का जाप करें.
-
राहु के लिए शनिवार को हवन-यज्ञ करें.
-
प्रतिदिन “ॐ शुं शुक्राय नमः” मंत्र का 24 बार जाप करें.