20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई ने पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का संभाला पदभार

मनीष देसाई भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है. मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

रांची: पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) के प्रधान महानिदेशक के रूप में शुक्रवार को भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने राजेश मल्होत्रा से प्रभार लिया. आपको बता दें कि वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी मनीष देसाई इससे पहले केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे.

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं मनीष देसाई

मनीष देसाई भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है. मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले मनीष देसाई देसाई केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

राजेश मल्होत्रा से किया प्रभार ग्रहण

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई को 30 अगस्त को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया था. आज शुक्रवार को इन्होंने अवकाशप्राप्त कर रहे राजेश मल्होत्रा से प्रभार ग्रहण किया.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें