16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दत्तोपुकुर विस्फोट मामले के मूल आरोपी को बंगाल एसटीएफ ने दबोचा, घटना के बाद भाग गया था चेन्नई

पटाखा निर्माण बनाने में इस्तेमाल होनेवाले बारूद की वह सप्लाई करता था. आसपास के लोगों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था. इसके बाद से राज्य पुलिस के साथ बंगाल एसटीएफ को उसकी तलाश थी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में हाल ही में हुए विस्फोट की घटना में फरार मूल आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद नजरूल इस्लाम बताया गया है. उसे दमदम अंतर्रारष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर से गुरुवार रात को पकड़ा गया है. शुक्रवार को उसे बारासात अदालत में पेश करने पर आरोपी को आठ दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पता चला है कि वारदात के बाद वह दत्तपुकुर इ‍लाके से फरार होकर चेन्नई भाग गया था.

प्रतिबंधित पटाखा बनाने में इस्तेमाल होनेवाले बारूद की करता था सप्लाई

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि आरोपी नजरूल ईस्लाम चेन्नई से फ्लाइट में बिना किसी सूचना के गुप्त तरीके से कोलकाता लौट रहा है. कुछ ही घंटे यहां रहने के बाद वह फिर से अन्य राज्य में भागने की फिराक में था. जानकारी के बाद बंगाल एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए पहले से एयरपोर्ट के आसपास तैनात थी. रात को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसपर आरोप है कि प्रतिबंधित पटाखा निर्माण बनाने में इस्तेमाल होनेवाले बारूद की वह सप्लाई करता था. आसपास के लोगों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था. इसके बाद से राज्य पुलिस के साथ बंगाल एसटीएफ को उसकी तलाश थी. गुरुवार रात को उसे आखिरकार पकड़ने में सफलता मिली.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
आरोपी को अदालत ने आठ दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजा

ज्ञात हो कि बारासात के अकरमपुर में व्यवसायी नजरुल उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर विस्फोट की घटना के तुरंत बाद इलाके से फरार हो गया था. उसकी ही ट्रकों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित शब्द और विस्फोटक भरकर बाहर भेजने का प्रयास किया गया था. 29 अगस्त को एसटीएफ ने ऐसे पांच ट्रकों को रोका और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान नजरूल के बारे में कई जानकारियां एसटीएफ के सामने आई. उसके कलकत्ता लौटते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बोलीं ममता, गोली मारो का नारा लगाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करे पुलिस
गत कुछ वर्षों में अवैध पटाखा कारखानों में हुईं घटनाएं

  • 20 अक्तूबर 2014 : दक्षिण 24 परगना के एक पटाखा कारखाने में आग, दो की मौत

  • 6 मई 2015 : पश्चिम मिदनापुर के पिंगला में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट, 12 लोग मरे

  • 14 सितंबर 2016 : हावड़ा के बागनान में पटाखा कारखाने में विस्फोट, वृद्धा की मौत

  • 20 सितंबर 2016 : दक्षिण 24 परगना एक पटाखा कारखाने में विस्फोट, काफी नुकसान

  • 17 अक्तूबर 2016 : उत्तर 24 परगना के नीलगंज के जगन्नाथपुर में पटाखा कराखाने में विस्फोट, एक की मौत

  • 25 सितंबर 2017 : उत्तर 24 परगना के आमडांगा में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट, 20 लोग घायल

  • 14 जुलाई 2017 : दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल

  • 07 अक्तूबर 2018 : दक्षिण 24 परगना के सोनापुर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग, एक की मौत, 12 लोग घायल

  • 03 जनवरी 2020 : उत्तर 24 परगना के नैहाटी में अवैध पटाखे कारखाने में आग, पांच की मौत

  • दिसंबर 2021 : दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली में एक पटाखे कारखाने में विस्फोट, तीन लोगों की गयी जान

  • दिसंबर 2022 : पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में एक पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

  • 16 मई 2023 : पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 12 लोगों की मृत्यु

  • 22 मई 2023 : बजबज में एक अवैध पटाखे कारखाने में विस्फोट, तीन लोगों की गयी जान

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
यहां चलते हैं कई अवैध पटाखा कारखाने

सूत्रों का कहना है कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान समेत कई जिलों में कई जगहों पर अवैध तरीके से कई पटाखा फैक्ट्रियां चल रही हैं. ये नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से पटाखे बना रहे हैं. लेकिन घटना होने के बाद ही पुलिस की सक्रियता देखी जाती है. कई बार इन कारखानों में आग लगने से मजदूरों की जान जाती है, तो कई बार विस्फोट में लोग जान गंवा बैठते हैं. स्थानीय लोगों ने दत्तपुकुर की घटना को लेकर पुलिस और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ नाराजगी जातायी है. लोगों का कहना है कि पुलिस और स्थानीय नेताओं के सहयोग से दत्तपुकुर के उक्त ठिकाने पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. मुर्शिदाबाद समेत अन्य जगहों से भी श्रमिकों को लाकर यहां काम कराया जाता था.

Also Read: आसनसोल: चितरंजन में महिला से नगदी समेत लाखों के गहनों की ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें