मिशन 2024 से पहले मुंबई के होटल हयात में सियासी बिछी. जहां 28 दलों के साठ से ज्यादा नेताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए I-N-D-I-A के बैनर तले कई अहम फैसले किये. दरअसल विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपनी दो दिनों की बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति तय किये है. दो दिनों की मैराथन बैठक में विपक्षी गठबंधन i-n-d-i-a के 28 विपक्षी नेता एक साथ मंच पर आये. बैठक में कई समीकरण बने और कई बातों पर सहमति जताई गई. विपक्षी नेताओं ने 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय वर्किंग कमेटी और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया. इंडिया गठबंधन में जो 13 सदस्सीये समन्वय समिति गठित की गई है उसका काम सबसे अहम होगा. समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में जानी जाएगी. बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें विपक्षी नेता केन्द्र सरकार और एनडीए गठबंधन पर ताबड़तोड़ हमले किए गये. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, खरगे सबने केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने पुराने और चुटीले अंदाज में केंद्र पर हमला बोला…
Advertisement
I-N-D-I-A Meeting Video: ‘इंडिया’ की बैठक में केंद्र पर विपक्ष का हमला, पुराने रंग में नजर आये लालू यादव
मिशन 2024 से पहले मुंबई के होटल हयात में सियासी बिछी. जहां 28 दलों के साठ से ज्यादा नेताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए I-N-D-I-A के बैनर तले कई अहम फैसले किये. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने अपनी दो दिनों की बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति तय किये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement