Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी ताकत झोंक दी है. सभी अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में शुक्रवार को बोकारो के नावाडीह स्थित भलमारा, नावाडीह, चिरूडीह, परसबानी, दहियारी और आहारडीह में नुक्कड़ सभा करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है का नारा देकर सत्ता में आने वाली सरकार में जनता का हिम्मत तो नहीं बढ़ा, लेकिन अपराधियों का हौसला बुलंद है. यही इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
जेएमएम की सरकार का जाना तय
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि राज्य के लिए जिन लोगों का कोई समर्पण और कर्तव्य बोध नहीं है, वैसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं. इनकी सोच में राज्य सेवा नहीं, बल्कि परिवार सेवा है. डुमरी को भय मुक्त और विकास युक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है. कहा कि जेएमएम की सरकार का जाना तय है. जनता मन बना चुकी है. हेमंत सरकार झूठ की नींव पर खड़ी है. इस सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. पिछले चार सालों में वादों के नाम पर राज्य की जनता को छलने का काम किया जा रहा है. डुमरी का उपचुनाव भी ये लोग विकास पर नहीं, बल्कि झूठ और आतंक के जोर पर लड़ना चाहते हैं.
सरकार के हर मंच से किया जा रहा टारगेट
सुदेश महतो से जनता का सीधा जुड़ाव देखते हुए जेएमएम अब आतंक और भय का सहारा ले रही है. यही इनका चरित्र है. सरकार के हर मंच से सुदेश महतो को टारगेट किया जा रहा है. पूरी हेमंत कैबिनेट डुमरी पर्यटन पर है. जनता से जुड़े मुद्दों की तरफ इनका ध्यान नहीं है. कहा कि परिणाम आने के बाद जेएमएम की विदाई तय है.
गांव आने का दो मकसद
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि मेरे गांव आने के दो मकसद हैं. पहला जेएमएम के शासनकाल का चहेरा देखना चाहता हूं और दूसरा 2019 में जिन संकल्पों के नाम पर यह सरकार बनी थी उसका चेहरा कैसा है. कहा कि मैं यह देखने आया हूं कि तीन कमरे वाला मकान किसको-किसको मिला है. गांव के किन युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. सरकार ने प्रति वर्ष पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था. गांव के किस पढ़े-लिखे नौजवान को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. सरकार ने गांव की मां को यह वादा किया था कि 72 हजार रुपये चूल्हा खर्च के नाम पर दिया जायेगा. छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना से चार लाख रुपये पढ़ाई के लिए दिया जायेगा. आपके गांव में जो भी इस प्रकार की योजना का लाभ लिए है, मैं उनसे मिलने आया हूं.
Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
इधर, पूर्व मंत्री सह बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह में मोर्चा के पदाधिकारी के साथ बैठक कर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को विजय बनाने की रणनीति बनाई. बैठक की अध्यक्षता नावाडीह मोर्चा अध्यक्ष दिलीप तुरी ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य की हेमत सोरेन की सरकार में दलितों का कोई सम्मान नहीं है. यही वजह है कि कैबिनेट में दलित मोर्चा से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है. झामुमो सिर्फ समाज के लोगों को वोट बैंक समझती है. सरकार के गठन के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी दलित व शोषित के उत्थान के लिए एक भी योजना नहीं लागू की, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने दलित समाज को आरक्षित कर पीएम आवास, उज्ज्वला गैस योजना का लाभ दिया. वहीं, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को सम्मान देकर समाज को गौरवान्वित किया. इसलिए इस उपचुनाव में समाज एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देकर विजय बनाने का काम करे. मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष फटिक दास, जयदेव राय, प्रमोद राम, अशोक दास, रघुनाथ मिर्धा, बुधन तुरी, दिलीप तुरी, कन्हैया तुरी, सुरेश तुरी, भुवनेश्वर दास, जेहरू तुरी, विरेंद्र दास, दिनेश दास आदि मौजूद थे.
यशोदा देवी के पक्ष में रामगढ़ विधायक ने की सभा
वहीं, रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी ने शुक्रवार को बंदियो पंचायत के लाहेरबेड़ा बाजार टांड़ में महिलाओं के साथ एक सभा कर आजसू-भाजपा की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. इसलिए आप यशोदा देवी को वोट देकर जिताने में अपनी भूमिका को निभाएं. इस मौके पर कलावती देवी, अनिता देवी, मिथलेश कुमार, अनिल महतो, करम महतो, नेहरू राम, आशा देवी आदि मौजूद थे.